Bigg Boss 15: सोशल मीडिया पर यूजर्स ने बताया Donal Bisht को घर का विलेन, Hina Khan और Mahira Sharma से की तुलना
बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) में नजर आ रही डोनल बिष्ट (Donal Bisht) पहले दिन ही चर्चा में बनी हुई हैं. सोशल मीडिया पर यूजर्स ने उनकी तुलना हिना खान से कर रहे हैं.

टीवी का सबसे विवादित और चर्चित शो बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) अब शुरू हो चुका है. और इसकी शुरुआत में ही शो को उसका पहला विलेन भी मिल चुका है. जी हां हम बात कर रहे हैं शो में कंटेस्टेंट बनकर आईं हसीना डोनल बिष्ट (Donal Bisht) की. दरअसल डोनल को उमर रियाज़ और ईशान सहगल में से किसी एक को चुनने के लिए कहा गया और उन्होंने इनके बाद वाले कंटेस्टेंट को चुना. डोनल का यही व्यवहार अब दर्शकों को पसंद नहीं आ रहा है. कुछ लोगों ने उन्हें बहुत ज्यादा समझदार पाया है जबकि कुछ ने उन्हें विलेन का नाम दिया है.
यूजर्स ने हिना से की डोनल की तुलना
आपको बता दें कि डोनल और ईशान ही दो ऐसे लोग हैं जो बाकी कंटेस्टेंट्स से दूर जंगल कैंप में हैं. वहीं सोशल मीडिया पर डोनल बिष्ट को लेकर यूजर्स कई तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि, कई शोज में नजर आ चुकी डोनल प्रतीक शाह के साथ एक रिश्ते में भी रह चुकी हैं. वहीं डोनल को देखकर दर्शक उनकी तुलना माहिरा शर्मा और हिना खान से भी कर रहे हैं. यहां देखिए कुछ ट्वीट्स...
डोनल को घर से दूर जंगल में मिली एंट्री
इस शो में पहले दिन सभी का ध्यान अपने ओर खींचना एक चुनौती होती है और लगता है कि डोनल बिष्ट इसे काफी अच्छी तरह से करने में सफल रही हैं. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि, क्या वो जंगल कैंप के मौके का इस्तेमाल अपनी बुद्धिमत्ता से कर पाती हैं या नहीं.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

