Bigg Boss 15: बिग बॉस 15 खत्म होते ही Karan Kundrra और Tejasswi Prakash लेंगे फेरे, इस खास शख्स ने किया खुलासा !
Salman Khan Show: सलमान खान (Salman) के शो बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है. हाल ही में रितेश (Ritesh) और राजीव अदातिया (Rajiv Adatia) का एविक्शन हुआ है.
Tejasswi Prakash And Karan Kundrra Will Marry: सलमान खान (Salman Khan) का शो बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) अब धीरे-धीरे फिनाले की तरफ बढ़ता हुआ नजर आ रहा है. शो में इन दिनों कई बड़े बदलाव देखने को मिलने वाले हैं. इस बार वीकेंड का वार (Weekend Ka Vaar) एपिसोड के दौरान दो कंटेस्टेंट घर से बेघर हुए हैं एक तो राखी सावंत (Rakhi Sawant Husband) के पति रितेश (Ritesh) और दूसरे राजीव अदातिया (Rajiv Adatia). अब बिग बॉस (Bigg Boss House) के घर से बाहर जाने के बाद राजीव ने शो में अपने सफर को लेकर रिएक्शन दिया है. उन्होंने इस दौरान बात करते हुए ये भी कहा है कि जल्द ही बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) के दो कंटेस्टेंट शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. राजीव (Rajiv) के इस बयान को सुनने के बाद हर कोई चौंक गया है.
बिग बॉस के घर (Bigg Boss House) से बाहर जाने के बाद राजीव अदातिया (Rajiv Adatia) ने कहा है कि करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश (Karan Kundrra And Tejasswi Prakash) शो से बाहर जाने के बाद शादी कर लेंगे. एक इंटरव्यू में राजीव (Rajiv) ने कहा है कि तेजस्वी (Tejasswi Prakash) से करण बहुत ज्यादा प्यार करता है. ऐसे में मैं दावे के साथ ये कह सकता हूं कि तेजस्वी और करण (Tejasswi And Karan Wedding) शादी करेंगे. राजीव ने आगे कहा कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो मैं खुद पंडित बन जाऊंगा और बिग बॉस के घर में इन दोनों की शादी करवाऊंगा. जब राजीव से पूछा गया कि आखिर तेजस्वी (Tejasswi ) को लेकर करण (Karan) इतने पॉजेसिव क्यों हैं? तो उन्होंने कहा कि बॉयफ्रेंड पॉजेसिव नहीं होगा तो कौन होगा.
View this post on Instagram
राजीव अदातिया (Rajiv Adatia) ने आगे बात करते हुए कहा कि करण (Karan) को गुस्सा तब आता है जब तेजस्वी (Tejasswi) वो बातें बताती हैं जो उसे पंसद नहीं. रिश्ता चाहे कोई भी हो हर मुद्दे पर दो लोगों की राय एक जैसी नहीं हो सकती. तेजस्वी (Tejasswi ) कई बार दूसरे को सुनना भी नहीं चाहती हैं और गुस्सा हो जाती है. हाल ही में तेजस्वी और करण (Tejasswi And Karan) के बीच भयंकर लड़ाई देखने को मिली थी. करण के सामने तेजस्वी चिल्लाने लगी थीं तो उनके सामने करण ने गिलास तोड़ दिया था. रश्मि देसाई (Rashami Desai) इन सबकी वजह बनी थीं.