Bigg Boss 15: टीवी के फेमस कॉन्ट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस 15' (Bigg Boss 15) के एक एपिसोड में अफसाना खान (Afsana Khan) ने शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) की उम्र को लेकर भद्दा कॉमेंट किया था. अफसाना ने शमिता को 'बूढ़ी' कहा था, जिसके बाद सलमान खान (Salman Khan) वीकेंड के वार में अफसाना खान की जमकर क्लास लगाई थी. सोशल मीडिया पर भी इस बात को लेकर यूजर्स अफसाना पर काफी भड़के थे. वहीं अब टीवी की एंटरटेनमेंट क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने भी इस मामले पर एक बड़ा बयान दिया है. राखी ने कहा कि बिग बॉस के घर में उनके साथ भी ऐसे हो चुका है.


शो में अली ने मुझ पर भी किया है अटैक


हाल ही में ई-टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में राखी सावंत ने कहा है, "शो में जो अफसाना ने किया वो गलत था. मेरे ऊपर भी अली गोनी ने इसी तरह से अटैक किया था. शो में उन्होंने मुझे बुआ बुलाया था. मैंने उन्हें आराम से बोला था कि आने वाले सालों में वो भी उम्र के एक पड़ाव पर पहुंचेंगे. लेकिन ये बात भी सच है कि जो लोग बिग बॉस के घर में जाते हैं, वो देर से या जल्दी लेकिन अपना आपा जरूर खोते हैं."



अफसाना को सिर्फ अटेंशन चाहिए: राखी


वहीं अफसाना के बारे में बात करते हुए राखी ने कहा कि उन्होंने लाइफ में काफी स्ट्रगल किया है. प्यार और एजुकेशन उन्हें शायद ज्यादा मिली नहीं है. ऐसे लोग सिर्फ अटेंशन पाने के लिए ही ऐसी चीजें करते हैं. मेरे अंदर भी ये चीज थी, मैं भी अटेंशन पाना चाहती थी. लेकिन मैंने अपनी जिंदगी जीना शुरू की. मैंने भगवान के साथ समय बिताया.



मैंने अपनी मेहनत से इंडस्ट्री में काम किया है


राखी ने ये भी कहा कि मैं भी लाइफ में अकेली थी, लेकिन मैंने कभी हार नहीं मानी और मेहनत से काम किया. आप चाहे कुछ भी कर लो, लोग आपको जज करेंगे, कोसेंगे और आपके बारे में बात भी करेंगे. अफसाना भी बिल्कुल मेरी ही तरह हैं. हमें सिखाया नहीं गया कि आराम से बात कैसे करते हैं. मैं शिल्पा और शमिता दोनों की इज्जत करती हूं.


ये भी पढ़ें-


Maldives के समुद्र तट पर Mira Kapoor ने किया Surya Namaskar, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो


टाइगर श्रॉफ ने लोगों से की पर्यावरण बचाने और पेड़ लगाने की अपील