Bigg Boss 15: Salman Khan ने बोला फिल्म 'हम आपके है कौन' का ये डायलॉग, Badshah ने पूछ लिया मजेदार सवाल
Badshah In Bigg Boss 15: सलमान खान के शो बिग बॉस में इस वीकेंड में रैपर बादशाह ने अपने म्यूजिक का तड़का लगाया. इस दौरान सलमान ने उन्हें अपनी फिल्मों के डायलॉग भी सुनाए.
![Bigg Boss 15: Salman Khan ने बोला फिल्म 'हम आपके है कौन' का ये डायलॉग, Badshah ने पूछ लिया मजेदार सवाल Bigg Boss 15 Salman Khan recite Hum Aapke Hain Koun dialogue Badshah ask interesting Question Bigg Boss 15: Salman Khan ने बोला फिल्म 'हम आपके है कौन' का ये डायलॉग, Badshah ने पूछ लिया मजेदार सवाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/01/739e7e8565ba171867e077036a909861_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Salman Khan Dialogue: सलमान खान (Salman Khan) के शो बिग बॉस (Bigg Boss 15) में जबरदस्त मसाला देखने को मिल रहा है. हफ्ते भर कंटेस्टेंट घर में जो हंगामा करते हैं उसका असर वीकेंड का वार में देखने को मिलता है. इसके अलावा शो पर आने वाले गेस्ट भी सलमान खान के साथ मस्ती करते दिखाई देते हैं. इस बार रविवार को वीकेंड के वार में रैपर और सिंगर बादशाह (Badshah) शो में अपने गाने 'जुगनू' को प्रमोट करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सलमान खान के साथ म्यूजिक का तड़का लगाया और खूब मस्ती की. सलमान ने भी उन्हें अपनी फिल्मों के डायलॉग सुनाए.
सलमान खान के साथ बादशाह ने की मस्ती
शो में बादशाह और सलमान खान ने जमकर मस्ती की. सलमान ने उनके गाने का हुक स्टेप भी किया जिसे देखकर वो काफी खुश हो गए. यही नहीं शो पर मस्ती करते हुए उन्होंने अपनी मम्मी को संबोधित करते हुए कहा कि 'मम्मी देखो सलमान सर ने मेरे गाने का हुक स्टेप किया है' जिसके बाद सलमान ने भी उनकी है तरह अपनी मां से कहा, 'मम्मी देखो मैंने बादशाह का हुक स्टेप किया.' इसके बाद बादशाह ने सलमान खान से उनकी फिल्मों के कुछ डायलॉग बोलने की भी गुजारिश की, जिसके बाद सलमान ने फिल्म हम आपके हैं कौन का डायलॉग बोला, "लोग कहते हैं कि जब खूबसूरत लड़कियां झूठ बोलती हैं तो और भी ज्यादा खूबसूरत लगती हैं." जिस पर बादशाह ने उनसे मजेदार सवाल कर लिया, बादशाह ने सलमान से कहा 'खूबसूरत लड़कियां झूठ क्यों बोलती हैं?'
बादशाह ने घरवालों को दिया मजेदार टास्क
सलमान खान से मिलने के बाद बादशाह घर के अंदर भी पहुंचे, जहां उन्होंने घरवालों को अपने गाने का हुक स्टेप सिखाया और उनसे टास्क भी कराए. बादशाह घर में कुछ दिवाली गिफ्ट लेकर पहुंचे थे जिसे कंटेस्टेंट को एक दूसरे को देना था. ये टास्क भी काफी दिलचस्प था, इस दौरान करण कुन्द्रा-निशांत और प्रतीक सहजपाल और ईशान सहगल के बीच बहस देखने को मिली .
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)