Bigg Boss 15: Tejasswi Prakash और Karan Kundrra में बढ़ रही है नजदीकियां, एक दूसरे से शेयर की दिल की बात
Bigg Boss 15 के घर में इन दिनों प्यार का मौसम छाया हुआ नजर आ रहा हैं. घर में करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश का प्यार धीरे-धीरे परवान चढ़ता हुआ नजर आ रहा हैं.
![Bigg Boss 15: Tejasswi Prakash और Karan Kundrra में बढ़ रही है नजदीकियां, एक दूसरे से शेयर की दिल की बात Bigg Boss 15 Tejasswi Prakash and Karan Kundrra are getting closer to each other Bigg Boss 15: Tejasswi Prakash और Karan Kundrra में बढ़ रही है नजदीकियां, एक दूसरे से शेयर की दिल की बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/22/621a36eaeca794a842d68f5b9131a862_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bigg Boss 15: छोटे पर्दे के सबसे विवादित और सबसे मशहूर शोज में शुमार बिग बॉस (Bigg Boss 15) हमेशा से ही दर्शकों को लुभाता रहा है. शो के कंटेस्टेंट ना सिर्फ एक दूसरे पर जमकर हमलावर होते हैं बल्कि इस शो में प्रतिभागियों को मिलने वाले टास्क भी दर्शकों का जमकर मनोरंजन करते हैं. इन टास्क के दौरान कंटेस्टेंट के बीच होने वाली तीखी झड़प और जबरदस्त मुकाबला शो और चटपटा बना देता है. जहां इस शो में एक तरफ झगड़ा है, तीखी बातें हैं, वहीं कई बार शो का माहौल खुशनुमा भी दिखता है. शो में दिखने वाली लव इन द एयर वाली फीलिंग भी दर्शकों को लुभाती है.
बिग बॉस के घर छाया प्यार का मौसम
दरअसल, इन दिनों भी शो में कुछ ऐसा ही होता दिखाई दे रहा है. इन दिनों शो के कंटेस्टेंट करण कुंद्रा (Karan Kundra) और तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) के बीच बढ़ती करीबियां और इन दोनों की कैमिस्ट्री को लेकर काफी चर्चा हो रही है. इन दोनों के बीच की नजदीकियां देखकर फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि शो के अंदर अब प्यार का मौसम का आने वाला है. करण और तेजस्वी शो में दूसरे के काफी करीब आते दिख रहे हैं. दोनों के बीच के स्पेशल बॉन्ड को लेकर चर्चा हो रही है.
करीब आ रहे हैं करण और तेजस्वी
हाल ही में घर के अंदर खेले जा रहे टास्क के दौरान जब करण हिम्मत छोड़ते दिखते हैं तो तेजस्वी ना सिर्फ उनकी हेल्प के लिए आगे आती हैं बल्कि उनका हौसला बढ़ाती भी दिखती हैं. शो के दर्शक भी इन दोनों को स्वीट और क्यूट कपल जैसे नामों से पुकार रहे हैं. दोनों के बीच की ये बॉन्डिंग फैंस को भी खासी पसंद आ रही है. साफ ही शो के अंदर अगर ये लव कनेक्शन मजबूत होता है तो घर के अंदर की कहानी में भी नया मोड़ आना संभव है.
पहले भी बने हैं कई कनेक्शन
अब देखने वाली बात ये होगी कि दोनों के बीच की ये नजदीकियां सच्ची है या फिर शो में लाइमलाइट में आने का स्टंट क्योंकि ऐसा पहली बार नहीं है कि बिग बॉस के घर में लव कनेक्शन देखने को मिला हो. लेकिन ज्यादातर ये कनेक्शन सिर्फ दर्शकों की अटेंशन पाने का एक जरिया भर रहे हैं. ऐसे में इस कनेक्शन का भविष्य क्या होगा ये देखना काफी दिलचस्प होगा.
ये भी पढ़ें-
KBC 13: शो के दौरान भावुक हुए Amitabh Bachchan, बोले- कष्ट होता है जब…
Sanjay Dutt- Manyata Dutt ने सेलिब्रेट किया अपनी बेटी Shahran और Iqra का जन्मदिन, देखें फोटोज़
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)