Bigg Boss 15: Umar Riaz से तेजस्वी ने कहा- मैं मां बनने वाली हूं, बिग बॉस कंटेस्टेंट के उड़ गए होश
Salman Khan Show: सलमान खान (Salman Khan) के शो बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) में आए दिन हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलता है. इस बार शो (Bigg Boss) में काफी सारी मौज मस्ती देखने को मिलने वाली है.
Salman Khan Show Bigg Boss 15 Weekend Ka Vaar: सलमान खान (Salman Khan) के शो बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) में इस बार वीकेंड का वार (Weekend Ka Vaar) में बहुत कुछ देखने को मिल रहा है. शनिवार को सभी घरवालों ने जमकर मस्ती की, जहां राजीव अदातिया (Rajiv Adatia) का डांस देखने के बाल सलमान खान (Salman Khan) ने उन्हें माइनस दो नंबर दिए. इस बार क्लास लगाने से ज्यादा सलमान खान (Salman Khan Fun Mode) मस्ती मजाक करने के बारे में सोच रहे हैं. सलमान खान रविवार को मस्ती के मूड में दिखाई देने वाले हैं. इस बार सलमान खान (Salman Khan Partner) अपने पार्टनर और बॉलीवुड एक्टर गोविंदा (Govinda) के संग मिलकर खूब धमाल मचाएंगे. सलमान खान आज के एपिसोड में तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) से उमर रियाज (Umar Riaz) पर प्रैंक कराया है.
तेजस्वी (Tejasswi Prakash) को सलमान खान और गोविंदा (Salman Khan And Govinda) बताते हैं कि क्या बोलना है उन्हें. उमर से तेजस्वी (Tejasswi Prakash) बोलती हैं- गैस हो गई है मुझे. ये बात सुनकर उमर (Umar) हंसने लगते हैं. गुस्से में तेजस्वी कहती हैं कि ये मजाक की बात नहीं है बिल्कुल. सलमान (Salman) के कहने पर तेजस्वी (Tejasswi Prakash) बोलती हुई नजर आती हैं- मां बनने वाली हूं मैं. ये सुनकर उमर चौंक जाते हैं और कहते हैं कि तू ये क्या बोल रही है. अपना प्रैंक जारी रखते हुए तेजस्वी कहती हैं- गैस की वजह से कोई लड़की प्रेगनेंट हो जाए क्या ये मुमकिन है. इस बात को सुनकर उमर रियाज (Umar Riaz) काफी कंफ्यूज हो जाते हैं और वहां से चले जाते हैं.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें: Corona Positive करीना कपूर खान और अमृता अरोड़ा के साथ पार्टी बाद बेफिक्र घूम रही हैं Alia Bhatt! अब हुआ बड़ा खुलासा
वहीं शो में घरवालों को इस बार अपनी भड़ास निकालने का भी पूरा मौका मिलेगा. कंटेस्टेंट से कहा जाएगा कि वो जिन लोगों को पसंद नहीं करते हैं उनके ऊपर लिक्विड फेंक सकते हैं. रितेश (Ritesh) इस मौके का फायदा उठाते हुए रश्मि देसाई (Rashami Desai) पर फेंकते हुए कहते हैं कि राखी सांवत और उनके बीच वो दरार डालने की कोशिश करती हैं. तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) पर प्रतीक (Pratik) लिक्विड फेंक देते हैं और कहते हैं उनका बेस्ट फ्रेंड बदल गया है.
इस बार बिग बॉस के घर में कनिका कपूर और सनी लियोनी (Kanika Kapoor And Sunny Leone) की भी एंट्री होगी, दोनों घरवालों से अलग-अलग टास्क करवाएंगी.
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 15: Devoleena Chattacharjee के साथ लड़ाई के कारण Abhijit Bichukale ने दी जहर खाने की धमकी