Bigg Boss 15 Update: वीकेंड का वार में भड़के Salman Khan, गुस्से में इन कंटेस्टेंट को लगा दी लताड़
Bigg Boss 15 Update: बिग बॉस-15 (BB15) के वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान (Salman Khan) काफी गुस्से में नजर आए. उन्होंने माइशा, ईशान सहगल और अफसाना खान को उनकी हरकतों के लिए खूब खरी-खोटी सुनाई.
![Bigg Boss 15 Update: वीकेंड का वार में भड़के Salman Khan, गुस्से में इन कंटेस्टेंट को लगा दी लताड़ Bigg Boss 15 Update: Salman Khan Lashes Out at these contestent in Weekend Ka vaar Bigg Boss 15 Update: वीकेंड का वार में भड़के Salman Khan, गुस्से में इन कंटेस्टेंट को लगा दी लताड़](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/17/ef78a41249897da1090e937c092b6826_original.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Salman Khan Show Bigg Boss 15 Update: बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) का ये दूसरा विकेंड का वार था, जिसमें सलमान खान (Salman Khan) कंटेस्टेंट पर काफी भड़के हुए नजर आए. दबंग एक्टर ने मुख्य घर में सभी कंटेस्टेंट को बुलाकार उनके बीते हफ्ते के परफॉर्मेंस पर बात की. कंटेस्टेंट को सलमान कहते हैं कि वो लोग बिना बात के एग्रेसिव हो रहे हैं, जिसकी कहीं से कहीं तक जरूरत नहीं है. हर बात में शारीरिक बल का इस्तेमाल क्यों किया जा रहा है. ईशान सहगल (ishaan sehgal) और माइशा अय्यर (Miesha Iyer) के इंटीमेंट सीन को लेकर इस पूरे हफ्ते खूब चर्चा हुई है. ऐसे में सलमान खान ने उन लोगों के रिश्ते पर सवाल खड़ा किया. सलमान खान ने ईशान और माइशा से बोले कि आप लोग सावधान हो जाओ, पता भी है ये सब कैसा दिख रहा है.
माइशा ने पूरे हफ्ते घर के नियमों का पालन नहीं किया जिसके कारण एक्टर ने उन्हें खूब क्रिटिसाइज किया. सलमान खान ने बाथरूम में स्मोकिंग पर भी सवाल खड़े किए और कहा कि जब घर में स्मोकिंग जोन बना हुआ है, तो फिर बाथरूम में क्यों. इस पूरे हफ्ते जो कंटेस्टेंट सबसे ज्यादा चर्चा में बनी रही वो कोई और नहीं बल्कि अफसाना खान थी. अफसाना खान (Afsana Khan) ने शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) को गंदी औरत, फ्लॉप स्टार कहा था. यही नहीं शमिता के हाथों की तुलना भी पोलियों के मरीज से कर दी थी. सलमान ने अफसाना से कहा कि वो जैसा रिएक्ट कर रही हैं, क्या ठीक है.
View this post on Instagram
अफसाना ने खुद को कवर कहते हुए कहा, 'असल जिंदगी में वो बिलकुल भी वैसी नहीं हैं. इस पर बीच में ही टोकते हुए सलमान खान बोलते हैं, पिछले दो हफ्ते में ये तो हम सबने देख लिया, आप जो दावा करती हैं वैसा बिलकुल नहीं करतीं. अगर आपका ऐसा रवैया रहेगा तो इंडस्ट्री में 25 दिन तक भी नहीं टिक पाएंगी.' उसके बाद जय भानुशाली, शमिता शेट्टी, विशाल कोटियन समेत अन्य लोगों से भी सलमान ने अफसाना के सेट पैटर्न पर बात की. सलमान खान ने कहा कि कोई भी इंसान जो अफसाना के सबसे करीब होता है वही एक दिन उनका दुश्मन बन जाता है.
ये भी पढ़ें...
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)