Bigg Boss 15: बिग बॉस 15 से बाहर हुए कंटेस्टटेंट विशाल कोटियन अपने इविक्शन से नाखुश हैं और मानते है कि उन्हें धोखे से बाहर किया गया. एक खास इंटरव्यू में विशाल ने और भी कई सारी बातें कहीं. विशाल ने अपने और शमिता के बीच हुए उस झगड़े के बारे में भी बताया है जो तेजस्वी की वजह से हुआ था.
बिग बॉस 15 के शुरुआती दिनों को अगर आप याद करें तो उस वक्त शमिता और विशाल का कनेक्शन काफी अच्छा बन गया था. शमिता शेट्टी विशाल को अन्ना कहकर बुलाती थी. लेकिन घर में शमिता के राखी भाई राजीव अदातिया की एंट्री के बाद चीजें बदल गई थी.
''रिश्तों को लेकर नहीं बोलता झूठ''
इंटरव्यू में विशाल ने कहा कि उनका तेजस्वी का रिलेशन काफी अच्छा था. उन्होंने कहा, 'उस फ्रेंडशिप को बदनाम नहीं करना चाहूंगा. तेजस्वी मेरे लिए आखिरी वक्त तक खड़ी रहीं, मैंने हमेशा कहा कि तेजस्वी मेरी पहली पसंद रहेंगी. मैंने तो ये शमिता से भी कहा था कि तेजस्वी मेरी फर्स्ट प्रायोरिटी हैं. मैं रिश्तों को लेकर झूठ नहीं कह सकता. शमिता ने इस पर मेरे से लड़ाई भी कीं कि मैनें उनके बदले तेजस्वी को क्यों चुना तो इस पर मैंने कहा कि मैंने तेजस्वी को वादा किया था और मैं वो निभाऊंगा.''
उन्होंने आगे कहा, ''शमिता इसके बाद गुस्से में थी, लेकिन फिर मैंने सोचा जब मैं शमिता की पहली पसंद नहीं तो वो क्यों मेरी पहली प्रायोरिटी होंगी?''विशाल कोटियन ने इस दौरान इस बात पर भी हैरानी जताई कि करण कुंद्रा तेजस्वी से उनके कनेक्शन की वजह से उनसे जलने लगे थे.
VIP एंट्री से घबराई शमिता?
बता दें विशाल कोटियन को गुरुवार के एपिसोड में निकाला गया था. इसमें वाइल्ड कार्ड एंट्री नेहा भसीन और जय भानुशाली भी शामिल थे. अब बिग बॉस के घर में राखी सावंत और उनके पति के अलावा देवोलीना और रश्मि देसाई की एंट्री भी हो गई है. मतलब साफ है अपन बिग बॉस के घर से ढेर सारी गॉसिप मिलने वाली है. राखी सावंत और बाकी वीआईपी एंट्री के बाद शमिता शेट्टी पर भी इसका असर पड़ते देखा जा सकता है. क्योंकि एक तरह से शमिता नेहा भसीन के जाने के बाद अब एक बार फिर अकेले पड़ गई हैं.