Bigg Boss 15 New Twist: बिग बॉस के शो में आए दिन कंटेस्टेंट को कड़े चैलेंज का सामना करना पड़ा रहा है. इस हफ्ते एक बार फिर बिग बॉस ने ऐसा ट्विस्ट डाल दिया है, जिसके जाल में कंटेस्टेंट के आपसी रिश्ते भी दांव पर लगते दिख रहे हैं. शो के होस्ट सलमान खान ने वीकेंड का वार में भी इसके बारे में कंटेस्टेंट को बताया था कि जो भी वीआईपी जोन में एन्ट्री कर पाएगा वहीं फिनाले का असल दावेदार बन सकेगा, जिसके बाद घर में विशाल कोटियन और करण कुन्द्रा खास स्ट्रेटजी बनाते दिखाई दिए.


दांव पर लगेंगे आपसी रिश्ते?


बिग बॉस के आने वाले शो का प्रोमो सामने आया है, जिसमें वीआईपी जोन के दरवाजे कंटेस्टेंट के लिए खोल दिए गए हैं. बिग बॉस इस बात का अनाउंसमेंट करते हैं कि इस शो को जीतने का हक सिर्फ किसी वीआईपी सदस्य का ही होगा. जिसके बाद पूरे खेल का रुख बदलता नजर आ रहा है. करण कुन्द्रा और विशाल कोटियन वीआईपी जोन में जाने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार हो जाएंगे. करण कुन्द्रा कहते हैं कि ये टॉप-5 वाली गेम हैं. खेल को चेंज करना होगा. खुद विशाल कोटियन भी शमिता को लेकर बोलते नजर आते हैं. करण कुन्द्रा तो साफ कर देते हैं कि चाहे कुछ हो जाए मुझे घर के अंदर जाना ही है. क्योंकि जो इस जोन में जाएगा वहीं चोटी का भी हकदार बनेगा



घर के सभी सदस्य अपनी तिकड़म लगाने में लग गए हैं. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि विशाल कोटियन, करण कुन्द्रा, उमर रियाज, सिंबा,तेजस्वी समेत घर के तमाम सदस्य वीआईपी जोन में जाने के लिए क्या करते हैं. सदस्यों को अगर शो में ट्राफी उठानी है तो उन्हें वीआईपी जोन में जाना ही होगा. इसके लिए वो आपस में कंपीट करते दिखाई देंगे. 


ये भी पढ़ें-


 


अर्जुन कपूर ने बैकलेस ब्लाउज में मलाइका अरोड़ा को निहारते हुए शेयर की बेहद रोमांटिक तस्वीर, बोले- ऐसे खुश करती हैं मुझे मलाइका 


 


Katrina Kaif And Vicky Kaushal Roka: विक्की कौशल की दुल्हनिया बनने को तैयार कैटरीना कैफ! इस स्टार के घर पर हुई पहली रस्म