तेजस्वी प्रकाश के बॉयफ्रेंड करण कुंद्रा के साथ हुआ ये हादसा? फैंस ने कर दिया ट्रोल, बोले- 'कितनी गंदी एक्टिंग है यार'
Karan Kundrra: तेजस्वी और करण की जोड़ी सलमान खान के शो में बनी थी. इसके बाद से ही दोनों अभी तक साथ हैं. हाल ही में एक्टर ने अपने साथ हुए हादसे को फैंस के साथ शेयर किया लेकिन वह ट्रोल हो गए.

Tejasswi Prakash Karan Kundrra: बिग बॉस 15 विनर और टीवी एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश और उनके बॉयफ्रेंड सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. दोनों को ही फैंस खूब पसंद करते है. तेजस्वी और करण की जोड़ी सलमान खान के शो में बनी थी. इसके बाद से ही दोनों अभी तक साथ हैं. वहीं करण की फैन फॉलोइंग भी काफी हैं, हाल ही में एक्टर ने अपने साथ हुए हादसे को फैंस के साथ शेयर किया लेकिन वह ट्रोल हो गए.
तेजस्वी प्रकाश के बॉयफ्रेंड करण कुंद्रा के साथ हुआ ये हादसा?
करण कुंद्रा अपनी पर्सनल लाइफ से लेकर प्रोफेशनल लाइफ तक के बारे में अपडेट करते रहते हैं. अब एक्टर का हाल ही का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में फैंस से करण ने बताया कि उनकी गाड़ी गायब हो गई है. हालांकि एक्टर ने ये नहीं कहा कि उनकी गाड़ी चोरी हो गई है. एक्टर ने वीडियो शेयर करते हुए कहा कि उनके साथ कोई प्रैंक कर रहा है.
View this post on Instagram
इसी के साथ करण कुंद्रा ने गाड़ी गायब करने वाले को मैसेज भी किया है. वीडियो शेयर करते हुए एक्टर ने कहा, 'जिसने भी मेरे साथ ये मजाक किया है मैं बता दूं कि ये सब फनी नहीं है. अगर तुम दोस्त हो तो ये सब मजाक अच्छा नहीं है. वो मेरी नई गाड़ी है मतलब जो भी है पुरानी गाड़ी है, लेकिन फिर भी यार. ये कोई टाइम नहीं है मेरे साथ प्रैंक करने का. अभी तक वो मैंने ढंग से चलाई भी नहीं थी. अभी-अभी मुझे पता चला कि मेरी गाड़ी गायब है'.
फैंस ने कर दिया ट्रोल
वहीं इस वीडियो को देखने के बाद फैंस करण कुंद्रा को ट्रोल कर रहे हैं औऱ बोल रहे हैं कि 'प्लीज पूनम पांडे वाला प्लान मत यूज करो', वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- 'करण पक्का किसी गाड़ी के लिए प्रोमो ऐड कर रहे हैं', साथ ही तीसरे यूजर ने कहा- 'कितनी गंदी एक्टिंग है यार'.
यह भी पढ़ें: बिग बॉस 12 की सोमी खान से दूसरी शादी रचाने पर आदिल खान ने तोड़ी चुप्पी, बोले- 'ये मेरी पहली शादी है'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

