Tejasswi Prakash Fees-Net Worth: तेजस्वी प्रकाश टीवी की बेहद पॉपुलर एक्ट्रेस हैं और वे हमेशा लाइमलाइट में बनी रहती हैं. नागिन एक्ट्रेस बिग बॉस 15 की विनर रही थीं वहीं अब तेजस्वी के बिग बॉस 17 में अपने लव लाइफ करण कुंद्रा संग एंट्री करने की चर्चा हैं. दरअसल खबरें हैं कि तेजस्वी और करण कुंद्रा बिग बॉस 17 में कंटेस्टेंट्स के मेंटोर के तौर पर हिस्सा ले सकते हैं. इन सबके बीच फैंस तेजस्वी प्रकाश की नेट वर्थ और उनकी इनकम जानने के लिए भी काफी इंटरेस्टेड रहते हैं. चलिए यहां जानते हैं नागिन एक्ट्रेस कितना कमाती हैं और उनकी नेटवर्थ कितनी है.


बिग बॉस 15’ जीतने के बाद तेजस्वी ने बढ़ा दी थी अपनी फीस
‘बिग बॉस 15’ जीतने के बाद एक्ट्रेस ने अपनी सैलरी में काफी बढ़ोतरी की है. स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के मुताबिक बिग बॉस 15 करने के दौरान तेजस्वी ने कथित तौर पर 17 हफ्तों में 10 लाख की वीकली सैलरी के साथ कुल 2.1 करोड़ रुपये कमाए थे. इसके अलावा, सलमान खान के रियलिटी शो की विनर बनने के बाद प्राइज मनी के तौर पर उन्होंने 40 लाख रुपये की राशि भी जीती थी. तेजस्वी प्रकाश ‘खतरों के खिलाड़ी सीजन 10’ में भी दिखाई दी थीं, जहां उन्होंने प्रति एपिसोड 1.5 लाख चार्ज किए थे.


 सियासत डेली की रिपोर्ट के मुताबिक एक्ट्रेस ने अपने टीवी करियर की शुरुआत 2013 कलर्स टीवी के सीरियल ‘स्वरागिनी’ से की थी  जहां वह प्रति एपिसोड 25 हजार रुपये फीस लेती थीं. बिग बॉस में सफलता के बाद उनकी कमाई में जबरदस्त उछाल आया.


 






तेजस्वी प्रकाश की नेट वर्थ कितनी है? 
एकता कपूर ने तेजस्वी प्रकाश को अपने मोस्ट पॉपुलर सुपर नैचुरल सीरीज 'नागिन' में भी कास्ट किया.शुरुआत में एक्ट्रेस प्रति एपिसोड 2 लाख कमाती थीं. बाद में उनकी सैलरी बढ़कर 6 लाख प्रति एपिसोड हो गई. रिपोर्ट्स और अनुमानों से पता चलता है कि उन्होंने शो में अपने रोल लिए लगभग 4.5 - 5 करोड़ रुपये कमाए. वहीं कई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस की कुल नेट वर्थ लगभग 19 मिलियन है, जबकि लेटेस्ट रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि यह लगभग 250 मिलियन है.


इसमें कोई दो राय नहीं है कि तेजस्वी ने काफी पॉपुलैरिटी हासिल कर ली है. प्रति एपिसोड 25 हजार की कमाई से लेकर 6 लाख प्रति एपिसोड तक एक्ट्रेस ने इन सालों में अपनी फीस में 24 गुना इजाफा किया है. ये दिखाता है कि तेजस्वी ने इंडस्ट्री में एक बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है.  


यह भी पढ़ें: Rahul Mahajan Wife: राहुल महाजन का तीसरी पत्नी के साथ तलाक होने पर छलका दर्द, बोले- 'बहुत सदमा है, मैं ठीक नहीं हूं...'