Bigg Boss 16: अब्दू को टीवी की इस ‘संस्कारी बहू’ से हुआ इश्क, स्टैन-शिव को बताया अपने दिल का हाल
Bigg Boss 16: कॉन्ट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस 16' में 19 साल के अब्दू रोजिक को टीवी की फेमस बहू से प्यार हो गया है. लेटेस्ट प्रोमो में उन्होंने प्यार का कन्फेशन किया है.
![Bigg Boss 16: अब्दू को टीवी की इस ‘संस्कारी बहू’ से हुआ इश्क, स्टैन-शिव को बताया अपने दिल का हाल Bigg Boss 16 Abdu Rozik confess his love for Nimrit Kaur Ahluwalia Bigg Boss 16: अब्दू को टीवी की इस ‘संस्कारी बहू’ से हुआ इश्क, स्टैन-शिव को बताया अपने दिल का हाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/20/ed6f12423aaf60cde6af4e28f9fa33d01666245898335454_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bigg Boss 16 Promo: पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ का 16वां सीजन हर साल की तरह इस बार भी काफी पसंद किया जा रहा है. शो में कई मजेदार कंटेस्टेंट्स की एंट्री हुई है, जिनमें से एक अब्दू रोजिक (Abdu Rozik) भी हैं. अब्दू रोजिक तजाकिस्तानी सिंगर हैं. 3 फुट के अब्दू होस्ट सलमान खान (Salman Khan) समेत सभी कंटेस्टेंट्स के दिलों पर राज करते हैं. उन्हें भारत के लोगों का भी बहुत प्यार मिल रहा है. अब्दू लड़ाई-झगड़ों से तो दूर रहते हैं, लेकिन बिग बॉस हाउस में बंद हसीनाओं के साथ फ्लर्ट करने में सबसे आगे हैं. अपकमिंग एपिसोड में अब्दू अपने दिल की बात निमृत कौर अहलूवालिया (Nimrit Kaur Ahluwalia) के साथ शेयर करते हुए नजर आएंगे.
अब्दू रोजिक यूं तो सभी हसीनाओं के दिल पर राज करते हैं, लेकिन उन्हें सबसे अच्छी निमृत लगती हैं. वह निमृत को बहुत पसंद करते हैं. शिव ठाकरे (Shiv Thakre) और एमसी स्टैन (MC Stan) अब्दू को निमृत के नाम से चिढ़ाते हैं. वह उनसे निमृत के लिए अपनी फीलिंग्स को महसूस करने के लिए पूछते हैं और उन्हें अपने दिल की बात शेयर करने के लिए कुछ मजेदार टिप्स बताते हैं. कलर्स ने इसका प्रोमो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है.
View this post on Instagram
अब्दू ने निमृत को बताया दिल का हाल
वीडियो में शिव अब्दू से पूछते हैं कि, क्या उन्हें निमृत के साथ बैठने में पेट में बटरफ्लाई होता है. इसका जवाब देते हुए अब्दू ‘हां’ में जवाब देते हैं. बाद में वह निमृत-निमृत करने लगते हैं. स्टैन और शिव उन्हें चिढ़ाते हुए कहते हैं, “लौंडा जवान हो गया.” वह शरमाने लगते हैं और खुद को ‘लौंडा जवान हो गया’ कहते हैं. साथ ही मस्ती भी करते हैं. किचन में भी वह निमृत के साथ फ्लर्ट करते हुए नजर आ रहे हैं.
अपकमिंग एपिसोड में अब्दू निमृत के साथ फ्लर्ट करते हुए नजर आएंगे और उन्हें अपने दिल की बात भी शेयर करेंगे.
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16: मान्या सिंह ने साधा सौंदर्या शर्मा पर निशाना, बोलीं- उन्हें ऐसे लड़के पसंद हैं जो पावर में हों
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)