Bigg Boss 16 Abdu Rozik: टीवी रिएलिटी शो बिग बॉस में ताजिकिस्तानी गायक अब्दु रोज़िक (Abdu Rozik) भी कंटेस्टेंट के तौर पर नजर आ रहे हैं. अब्दू को भीरतीय जनता का भरपूर प्यार मिल रहा है. यहां तक कि अब्दू को शो में नॉमिनेशन का भी सामना नहीं करना पड़ा है. फिलहाल, बिग बॉस के लेटेस्ट एपिसोड में सिंगर और रैपर एमसी स्टेन (MC Stan) अब्दू पर बुरी तरह चिल्ला गए थे. इसके बाद सोशल मीडिया पर अब्दू के फैंस रैपर स्टेन पर कूद पड़े हैं.
अब्दू के सपोर्ट में उतर आए फैंस
बिग बॉस 16 में को अब्दू रोजिक को उनकी क्यूटनेस के लिए हर कोई पसंद करता है. सोशल मीडिया पर भी अब्दू का एक अलग फैन बेस है. ऐसे में जब बिग बॉस के लेटेस्ट एपिसोड में, एमसी स्टेन ने अब्दू रोजिक पर बुरी तरह चिल्लायाा तो फैंस अब्दू के सपोर्ट में उतर आए. ट्विटर पर ये क्लप शेयर करके यूजर्स स्टेन को खरी-खोटी सुना रहे हैं. बातचीत के दौरान स्टेन ने तेज आवाज में चिल्लाकर अब्दू को चुप रहने के लिए कहा था...स्टेन की इस हरकत से लोग भड़क गए.
फैंस कर रहे ऐसे-ऐसे कमेंट्स
एक ट्विटर यूजर ने एमसी स्टेन की आलोचना करते हुए कमेंट किया, "एमसी स्टेन अब्दु पर इतनी बुरी तरह चिल्लाया..अब्दु को इतना बुरा लगा, वह लगभग रोने ही वाला था और कमरे से बाहर जा रहा था लेकिन उसने खुद को रोक लिया. वह बहुत मजबूत इंसान है."
एक और यूजर ने लिखा, "ये स्टेन ने ही अब्दू के लिए वोट किया था और दोनों की दोस्ती भी कमाल की रही है, अब ये सब क्या ?. #AbduRozik #BiggBoss16..”
एक यूजर ने लिखा, "मैंने हमेशा देखा कि, इस ग्रुप ने हमेशा उसे (अब्दू को) फुटबॉल की तरह इस्तेमाल किया है... या तो उसका मज़ाक उड़ाया या उस पर चिल्लाया है...यह दुख की बात है कि सलमान खान ने कभी इस बारे में बात नहीं की है."
एक फीमेल फैन ने लिखा, "अब्बू के हाथों में बिगबॉस की ट्रॉफी उन सभी लोगों के लिए तमाचा होगी जो उनका अपमान कर रहे हैं और उन्हें हल्के में ले रहे हैं. खड़े होके तालियां बजाना होगा फिनाले में सब को."
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16: शहनाज गिल ने शिव ठाकरे पर किया ऐसा कमेंट...सुनकर लोट-पोट हो गए सभी कंटेस्टेंट्स