Bigg Boss 16 Latest Promo: टीवी रिएलिटी शो 'बिग बॉस सीजन 16' ताजिकिस्तान सिंगर अब्दु रोजिक जमकर धमाल मचा रहे हैं. पहले दिन से ही अब्दु ने बिग बॉस हाउस के अंदर जमकर मस्ती शुरू कर दी थी. वह बाकी कंटेस्टेंट्स के साथ भी घुल-मिल गए हैं. इस बीच अब्दु के नए कारनामे सामने आ रहे हैं. वह पहले फिटनेस बनाने के लिए अपने हिसाब के डंबल मांगते नजर आए थे इस बार अब्दु अपनी रूटीन दुरुस्त करने स्विंमिंग पूल में छलांग लगाने वाले हैं. अब्दु को स्विमिंग करने जाते देख शो के बाकी कंटेस्टेंट थोड़ी टेंशन में आ जाते हैं और उनकी फिक्र करने लगते हैं, लेकिन अब्दु अपनी चालाकी से सबके होश उड़ाने वाले हैं.
अब्दु ने लगाई स्विमिंग पूल में छलांग
कलर्स के इंस्टाग्राम हैंडल पर एक लेटेस्ट प्रोमो वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें अब्दु बताते हैं कि वह स्विमिंग करने जा रहे हैं. हाथ में टॉवल लेकर अब्दु नहाने की तैयारी में पूरे घर में घूमते रहते हैं. इस बीच शो की कंटेस्टेंट प्रियंका चहर चौधरी भी अब्दु के साथ स्विमिंग करने जाती हैं. वहां अब्दु प्रियंका के साथ प्रैंक कर देते हैं, वह स्विंमिंग पूल में डूबने का नाटक करते हैं. अब्दु को पानी में डूबता देख प्रियंका डर जाती हैं और तुरंत उनकी मदद करने दौड़ पड़ती हैं फिर हंसकर अब्दु, प्रियंका को बताते हैं कि उन्हें स्विमिंग आती है.
फैंस के फेवरेट कंटेस्टेंटहैं अब्दु
सोशल मीडिया पर इस बार बिग बॉस के कंटेस्टेंट अब्दु को भरपूर प्यार मिल रहा है. ज्यादातर यूजर्स अब्दु को अपना फेवरेट कंटेस्टेंट बता रहे हैं. अब्दु के नखरे उठाने शो के बाकी कंटेस्टंट्स भी बढ़-चढ़कर सामने आ रहे हैं. एक्ट्रेस टीना दत्ता तो अब्दु को प्रपोज भी कर चुकी हैं और उनकी गर्लफ्रेंड बनने को तैयार हैं. वहीं शो के कंटेस्टेंट और फिल्म निर्देशक साजिद खान अब्दु के ट्रांसलेटर बन गए हैं.
बिग बॉस सीजन 16 में सुम्बुल के अलावा टीवी एक्ट्रेस टीना दत्ता, शालीन भनोट, गौतम विज सिंह, सुम्बुल तौकीर खान, शिव ठाकरे, शिविन नारंग, मान्या सिंह, सौंदर्या शर्मा और निमृत कौर अहलूवालिया जैसे नाम शामिल हैं.
ये भी पढ़ें-