इंडिया में अपने सपनों का महल बनाना चाहते हैं Abdu Rozik! बताया- क्यों बिग बॉस से लेना पड़ा वोलंटरी एग्जिट
Abdu Rozik On His Voluntary Exit: ‘बिग बॉस 16’ से वोलंटरी एग्जिट लेने वाले अब्दू रोजिक ने बताया कि क्यों उन्हें और उनकी टीम को ये फैसला लेना पड़ा. साथ ही उन्होंने भारत में अपना घर लेने की भी बात कही.
![इंडिया में अपने सपनों का महल बनाना चाहते हैं Abdu Rozik! बताया- क्यों बिग बॉस से लेना पड़ा वोलंटरी एग्जिट Bigg Boss 16 Abdu Rozik talked about his voluntary exit and want a home in India इंडिया में अपने सपनों का महल बनाना चाहते हैं Abdu Rozik! बताया- क्यों बिग बॉस से लेना पड़ा वोलंटरी एग्जिट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/15/72483fdc234cac6d6bbf8837102351bd1673757648176454_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bigg Boss 16 Abdu Rozik On His Exit: पॉपुलर रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ में सभी कंटेस्टेंट्स के लिए सबसे इमोशनल मोमेंट तब आया, जब सबके चहीते अब्दू रोजिक (Abdu Rozik) को अचानक शो छोड़कर जाना पड़ा. अब्दू और उनकी टीम ने वोलंटरी एग्जिट करने का फैसला किया. बीते एपिसोड में सभी कंटेस्टेंट्स के लिए अब्दू रोजिक का वोलंटरी एग्जिट शॉकिंग रहा. किसी को भी उम्मीद नहीं थी कि अब्दू यूं ‘बिग बॉस’ का घर छोड़कर जाएंगे.
इसलिए अब्दू रोजिक ने लिया वोलंटरी एग्जिट
शो के निकलने के बाद अब्दू रोजिक ने बताया कि वह कुछ समय के लिए ही भारत में हैं. इसके बाद वह दुबई लौट जाएंगे. अब्दू रोजिक ने बॉम्बे टाइम संग बातचत में बताया कि उन्हे आखिर क्यों ‘बिग बॉस’ से वोलंटरी एग्जिट लेना पड़ा. उन्होंने कहा, “मुझे इसलिए शो छोड़ना पड़ा, क्योंकि मेरे पास बहुत सारा काम है, जिसके लिए मैंने कमिटमेंट किया है. अभी बहुत सारी चीजें लाइन में हैं और मैं आगे बढ़ रहा हूं.”
View this post on Instagram
जल्द दुबई लौटेंगे अब्दू रोजिक
19 साल के अब्दू ने बताया कि वह कुछ समय के लिए इंडिया में हैं. वह जल्द ही दुबई वापस लौट जाएंगे. वह इंडिया में एक सॉन्ग की शूटिंग करेंगे. इसके बाद काम के सिलसिले में दुबई जाएंगे और फिर उन्हें वर्क ट्रिप के लिए यूएस भी जाना है. हालांकि, सभी काम निपटाकर वह इंडिया जल्द ही लौटेंगे. उन्होंने कहा कि इंडिया से उन्हें बहुत प्यार मिला है, इसलिए वह जल्द ही लौटेंगे.
View this post on Instagram
भारत में घर लेना चाहते हैं अब्दू
अब्दू रोजिक ने इंटरव्यू में बताया कि वह भारत में घर खरीदना चाहते हैं. अब्दू ने कहा, “अगर काम मिलता रहेगा तो मैं अक्सर भारत आता रहूंगा और इंशाल्लाह मेरे पास भारत में भी एक घर होगा, लेकिन ये सब काम पर डिपेंड करता है.” बता दें कि, अब्दू ‘बिग बॉस’ के सबसे पसंदीदा कंटेस्टेंट्स थे. उन्हें टॉप 5 कंटेस्टेंट्स में गिना जाता है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)