Bigg Boss 16: काम को लेकर स्टैन से लड़ने के बाद प्रियंका पर भड़की अर्चना, बोलीं- 'बिग बॉस के घर की सबसे कामचोर लड़की'
Bigg Boss 16: अर्चना अपनी मनमर्जी की मालकिन हैं. उन्हें कोई कुछ कह दे तो वे फिर उसे अच्छे से सुनाए बिना नहीं मानती हैं. लेटेस्ट एपिसोड में भी अर्चना की स्टैन और प्रियंका से काफी लड़ाई होती है.
Bigg Boss 16: बिग बॉस सीजन 16 में कंटेस्टेंट्स के बीच काफी लड़ाई-झगड़े देखने के मिल रहा है. अर्चना गौतम का तो हर किसी के साथ झगड़ा होता है. वे जिससे दोस्ती करती हैं उसी से अगले पल लड़ भी पड़ती हैं. वहीं लेटेस्ट एपिसोड में अर्चना का कभी स्टैन के साथ तो कभी प्रियंका के साथ खूब लड़ाई होती है.
कैप्टन रूम की सफाई को लेकर स्टैन और अर्चना के बीच हुई बहस
स्टैन सौंदर्या के पास आते हैं और पूछते हैं कि कैप्टन रूम साफ करने की ड्यूटी किसको दी थी. इस पर सौंदर्या कहती हैं कि अर्चना की ड्यूटी थी. इसके बाद स्टैन कहते हैं कि अर्चना ने एक बार फिर कैप्टन रूम साफ नही किया है. वे कहते हैं कि कैप्टन रूम का डस्टबिन 10 दिन से ऐसा ही है. वहीं स्टैन की शिकायतें सुनकर अर्चना भड़क जाती हैं. अर्चना स्टैन से कहती हैं कि नहीं किया क्या कर लेगा. इस पर स्टैन कहते हैं कि मैं झगड़े के लिए नहीं आया हूं. अर्चना कहती हैं कि ये झगड़ा तू जो कर रहा है सब दिख रहा है. साजिद इसके बाद कहते है कि स्टैन अर्चना ने दो दिन पहले कैप्टन रूम साफ किया था. इसके बाद भी अर्चना और साजिद के बीच लड़ाई होती रहती है. स्टैन अर्चना को शेमड़ी बोलते हैं. इसके बाद अर्चना स्टेन को कहती है कि शालीन को भी बोलों ना तो स्टैन कहते हैं कि शालीन बीमार हैं.
View this post on Instagram
अब्दू के बाजू में डांस कर फेम चाहती है अर्चना
वहीं स्टैन कहते हैं कि ये फेम के लिए सुबह सुबह अब्दू के बाजू में डांस के लिए आई थी कि कैमरे इस पर घूमें. वहीं अर्चना कहती हैं कि चल निकल यहां से. इस पर स्टैन कहते हैं कि इधर मतकर चल निकल यहां से. इसके बाद अर्चना शालीन और विकास से बात कर रही होती हैं वहीं श्रीजिता बीच में बोल पड़ती हैं तो अर्चना कहती हैं कि तुम क्यों बोल रही हो.
प्रियंका से भी भिड़ी अर्चना
अर्चना इसके बाद प्रियंका चौधरी पर भड़क उठती हैं. वे प्रियंका पर तंज कसते हुए कहती हैं कि फ्री फंड का खाने आई हो? तेरा दूल्हा अभी गया है अब तुम्हारी बारी आएगी प्रियंका. अर्चना प्रियंका को कहती है कि तुम कहीं की चौधरी नहीं हो, कपड़े धोए थे तो एप्रैन भी तुम्हे धोना पड़ेगा. इसके बाद अर्चना चिल्लाकर कहती हैं कि ये बिग बॉस की सबसे कामचोर लड़की है और हमेशा रहेगी. इसके बाद अर्चना कहती हैं कि अगले घर भी जाना है देख लो भाई ये कपड़े नहीं धो सकती तो क्या करेगी.
ये भी पढ़ें: Tunisha Sharma Suicide Case : तुनिषा-शीजान के बीच ब्रेकअप की क्या थी वजह? पुलिस पूछताछ में हुआ खुलासा