Bigg Boss का हिस्सा बनते ही सुंबुल की लगी लॉटरी, 19 की उम्र में खरीदा आलीशान घर
Sumbul Touqeer Khan House: सुंबुल तौकीर खान ने हाल ही में खुलासा किया है कि उन्होंने अपना नया घर खरीद लिया है, जिसके बाद फैंस उन्हें खूब बधाई दे रहे हैं.
![Bigg Boss का हिस्सा बनते ही सुंबुल की लगी लॉटरी, 19 की उम्र में खरीदा आलीशान घर bigg boss 16 and Imlie fame Sumbul Touqeer Khan purchased new big house in mumbai Bigg Boss का हिस्सा बनते ही सुंबुल की लगी लॉटरी, 19 की उम्र में खरीदा आलीशान घर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/26/ca7446cc9b6dba8004a4c869aa8920e91677427927450657_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sumbul Touqeer Khan New House: 'बिग बॉस 16' के फेमस कंटेस्टेंट की बात करें तो उनमें में एक थीं सुंबुल तौकीर खान (Sumbul Touqeer Khan). इनकी उम्र भले ही कम थी लेकिन अपनी समझदारी से वो बड़े-बड़ों को मात दे रही थीं. हालांकि उनका सफर फिनाले से कुछ दिन पहले ही खत्म हो गया था, जिसके बारे में जानकर उनके फैंस काफी निराश भी हुए थे. सुंबुल को आए दिन 'बिग बॉस' की पार्टीज में शिरकत करते हुए देखा जाता है और हाल ही में उनके कई फोटोशूट भी सामने आ रहे हैं, जिसे देखकर फैंस को यही लग रहा है कि घर से बाहर आते ही सुंबुल बोल्ड हो गई हैं. लेकिन आपको बता दें, सुंबुल सिर्फ कपड़ों के मामले में ही बोल्ड नहीं हुई हैं बल्कि हाल ही में उन्होंने एक बोल्ड कदम भी उठाया है.
सुंबुल ने खरीदा घर
सुंबुल तौकीर खान (Sumbul Touqeer Khan) ने हाल ही में खुलासा किया है कि उन्होंने अपना नया घर खरीदा है, जिस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर दी है. उन्होंने इस वीडियो में कहा- 'दोस्तों, मेरा नया घर तैयार हो रहा है अभी फिलहाल और काम चल रहा है जो में आपको बहुत जल्दी दिखाऊंगीं.' इस दौरान सुंबुल ने अपनी आर्किटेक्ट से भी मिलवाया और कहा कि अगर आपके मन में भी कोई सजेशन है तो बताइए हम उस पर काम करने की कोशिश करेंगे.
View this post on Instagram
बिग बॉस से कमाया नाम
आपको बता दें, सुंबुल तौकीर खान (Sumbul Touqeer Khan) मशहूर टीवी शो 'इमली' (Imlie) से चर्चा में आई थीं. इस शो में वो लीड एक्ट्रेस यानी इमली ही बनी थीं. इस शो से उनका रोल खत्म होने के बाद उन्होंने 'बिग बॉस' में हिस्सा लिया और फिर लोगों के दिलों में छा गईं. शो की शुरुआत में तो उनका नाम एक्टर शालीन भनोट (Shalin Bhanot) से जोड़ा गया क्योंकि दोनों के बीच काफी नजदीकियां देखने को मिली लेकिन बाद में दोनों का रिश्ता एक बुरे मोड़ पर आकर खत्म हुआ. आलम ये रहा कि दोनों को एक-दूसरे से बात तक करना पसंद नहीं था.
यह भी पढ़ें- साइड से कटी ड्रेस पहन कैमरे के सामने बलखाने लगीं ‘बिग बॉस 16’ की ये ग्लैमरस हसीना, अदाओं पर लट्टू हुए फैंस
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)