Ankit Gupta Birthday:  बिग बॉस 16 और उडारियां फेम एक्टर अंकित गुप्ता सोमवार को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. एक्ट्रेस और उनकी क्लोज फ्रेंड प्रियंका ने सोशल मीडिया पर उनके खास बर्थडे सेलिब्रेशन की फोटोज शेयर की हैं. 


प्रियंका के साथ अंकित का बर्थडे सेलिब्रेशन
फोटोज में प्रियंका और अंकित पूल पार्टी एंजॉय करते दिख रहे हैं. दोनों साथ में काफी कूल लग रहे हैं. फोटो में प्रियंका ग्रीन कलर की बिकिनी पहने नजर आ रही हैं. अंकित और प्रियंका फ्लोटिंग मील भी एंजॉय करते दिखे.फोटो शेयर करते हुए प्रियंका ने अंकित को टैग करते हुए लिखा- बर्थडे बॉय. 


बिग बॉस 16 में नजर आए थे अंकित और प्रियंका


बता दें कि अंकित और प्रियंका ने शो उडारियां में साथ काम किया था. यहीं से उनके रिलेशनशिप की खबरें आने लगीं. इसके बाद उन्होंने बिग बॉस 16 के अंदर एंट्री ली. इस शो में दोनों ये क्लियर किया कि वो रिलेशनशिप में नहीं हैं. हां वो अच्छे दोस्त हैं. अंकित और प्रियंका की बॉन्डिंग को फैंस ने काफी पसंद किया. शो के बाद भी दोनों अच्छे दोस्त हैं और क्लोज रिलेशन शेयर करते हैं. 






इन शोज में दिखें अंकित और प्रियंका


एक्टर के वर्क फ्रंट पर नजर डालें तो अंकित को पिछली बार शो जुनूनियत में देखा गया. इस शो में वो जहान मेहता के रोल में थे. शो को अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला. अंकित बालिका वधू, ओए जस्सी, साड्डा हक, बेगुसराय, कुछ रंग प्यार के ऐसे भी, कुंडली भाग्य जैसे शोज में छोटे-मोटे रोल निभा चुके हैं.


वहीं प्रियंका को उडारियां से नेम-फेम मिला. इस शो से पहले वो गठबंधन में नजर आ चुकी हैं. इस शो में वो सेजल पारेख के रोल में थीं. उन्होंने Burhan vs Afspa नाम की एक फिल्म भी की है.


ये भी पढ़ें- Bigg Boss 17 के घर में आया नया ट्विस्ट, नॉमिनेशन में दिमाग के घरवालों को मिला ये एडवांटेज