प्रियंका नहीं, क्या ये है Ankit Gupta की ‘मिस्ट्री गर्ल’? बेडरूम वीडियो हो रहा वायरल
Ankit Gupta Video: ‘बिग बॉस 16’ से बाहर जाने के बाद अंकित गुप्ता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें उनके बेडरूम में एक लड़की को देखा गया. आइए आपको दिखाएं इसका वीडियो.
Ankit Gupta Viral Video: टीवी एक्टर अंकित गुप्ता रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ के सबसे पसंदीदा कंटेस्टेंट्स में से एक थे. वह शांत रहने के बावजूद मजबूत कंटेस्टेंट्स में गिने जा रहे थे. उनकी फैन-फॉलोइंग भी इतनी थी कि वह एविक्ट नहीं होते अगर उन्हें घरवालों के वोट के आधार पर एविक्ट न किया गया होता. खैर, इन दिनों अंकित शो से बाहर होने के लिए नहीं, बल्कि एक मिस्ट्री गर्ल के चलते सुर्खियों में हैं.
अंकित गुप्ता के बेडरूम में दिखी लड़की!
दरअसल, ‘बिग बॉस 16’ से एविक्ट होने के बाद अंकित गुप्ता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में अंकित गुप्ता अपने होटल के बेडरूम से एक वर्चुअल इंटरव्यू देते हुए नजर आ रहे हैं. बातचीत के दौरान लोगों का ध्यान अंकित गुप्ता की बैकसाइड पर मौजूद उनके बेडरूम पर गया, जहां एक लड़की बैठी हुई नजर आ रही थी. बाद में अंकित ने कैमरा घुमा लिया था. हालांकि, इतनी सी देर में लोगों ने इस चीज को नोटिस कर लिया था.
अंकित गुप्ता के बेडरूम में मौजूद लड़की कौन है?
सोशल मीडिया पर अंकित गुप्ता चर्चा का विषय बन गए थे. वीडियो शेयर कर लोग हैरान हो रहे थे. लोग ये जानने के लिए बेताब थे कि आखिर ये लड़की कौन है. तो अगर आपको लग रहा होगा कि वह उनकी गर्लफ्रेंड हैं तो आप गलत हैं, क्योंकि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वीडियो में दिख रही लड़की अंकित की मैनेजर हैं. एनबीटी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अंकित के एक करीबी ने इस बात का खुलासा किया है. ‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) से बाहर आने के बाद अंकित गुप्ता काफी बिजी रहने लगे. इंटरव्यूज से लेकर बाकी के सारे काम उनकी मैनेजर ही संभाल रही हैं. ऐसे में कहा जा रहा है कि, अंकित के काम के चलते वह इस वक्त उनके साथ ही रह रही हैं.
Just look at the background a girl is on #AnkitGupta bed in hotel room
— Vicky Power (@VickyPower10) December 26, 2022
Pichy to dekho kon hy wo#MCStan #ShivThakare #ShivStan #AbduRozik #SumbulTouqeerKhan #BB16 #biggboss #biggboss
EVICT SAJID NOW pic.twitter.com/ZmZ7ZHuRU9
बता दें कि, अंकित गुप्ता का नाम उनकी को-स्टार प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Choudhary) के साथ भी जुड़ता है. प्रियंका ‘बिग बॉस 16’ में नजर आ रही हैं. शो में दोनों के बीच नजदीकियां भी देखने को मिलीं. हालांकि, उन्होंने अपने रिश्ते को सिर्फ दोस्ती का नाम दिया. अंकित साफ-साफ कहते हैं कि वह सिर्फ प्रियंका को अपना अच्छा दोस्त मानते हैं.
यह भी पढ़ें- Sayantani Ghosh से सोनल तक, जब पाई-पाई के मोहताज हो गए थे ये टीवी सितारे, लोगों से लगाई थी मदद की गुहार