Bigg Boss 16: अब्दु के ब्रेकफास्ट को लेकर प्रियंका से भिड़ी अर्चना, गुस्से में बोलीं- 'बाहर होती तो मार-मार के मोर बना देती'
Bigg Boss 16: अर्चना और प्रियंका के बीच एक बार फिर लेटेस्ट एपिसोड में जमकर लड़ाई हुई. दोनों अब्दु के ब्रेकफास्ट को लेकर भिड़ जाती हैं. हालांकि बाद में प्रियंका अर्चना को सॉरी बोलकर गले भी लगाती हैं.
Bigg Boss 16: कई दिनों से प्रियंका और अर्चना के बीच काफी गहरी दोस्ती नजर आ रही थी लेकिन लेटेस्ट एपिसोड में एक बार फिर इन दोनों के बीच जबरदस्त लड़ाई होती नजर आती है. दोनों एक दूसरे को काफी भला बुरा कहती हैं. अर्चना तो प्रियंका को यहा तक कह देती है कि बाहर होती तो रैहप्टे मारती. दरअसल अर्चना और प्रियंका के बीच खाना बनाने को लेकर लड़ाई शुरू होती है. इसके बाद प्रियंका पोहा बनाती हैं लेकिन अब्दु पोहे को स्पाइसी बताते हैं और खाने से मना कर देते हैं. पहले प्रियंका कहती हैं कि उन्हें ये कहा गया था कि ब्रेकफास्ट बनाना है अब्दु के लिए स्पेशली नहीं बोला गया था. अर्चना इस बात से चिढ़ जाती हैं और कहती हैं कि अब्दु जब स्पाइसी नहीं खाता है तो उसके लिए फीका खाना बनाना चाहिए था. अर्चना टीना और विकास के पास आकर प्रियंका की शिकायत करती हैं.
प्रियंका के अब्दु के लिए पोहा ना बनाने से भड़की अर्चना
बाद में अर्चना प्रियंका से भी इस पर बात करती और कहती हैं कि जब सुंबुल तुम्हारे पास आई थी अब्दु के लिए खाना बनाने के लिए तो तूने मना किया. अर्चना कहती हैं कि अगर मैं भी होती तो मैं यही कहती कि अब्दु के लिए तुझे पोहा बनाना पड़ेगा. इस पर प्रियंका कहती है कि नहीं बनाती फिर भी मैं. अर्चना भड़क जाती हैं और कहती हैं तुझे ट्रॉफी भी लेनी है और क्रेडिट भी. इसके बाद अर्चना और प्रियंका के बीच बहस शुरू हो जाती है. प्रियंका अर्चना को कहती हैं कि आ गई 10 दिन में अपनी औकात पर. प्रियंका अर्चना को कहती है कि अकेले काम नहीं कर सकती है इसलिए इतना भड़क रही है.
अर्चना ने प्रियंका को कहा टॉक टू माई लैग
बाद में अर्चना विकास से कहती हैं कि 'मैं अपनी मां की कसम खाती हूं मेरी मम्मी मर जाए अगर मैंने खाना बनाने में किसी की हेल्प ली हो.' ये सुनकर प्रियंका का पारा गर्म हो जाता है और वह चिल्लाते हुए कहती हैं कि पागल लड़की कहीं की मम्मी को बीच में ला रही है. अर्चना कहती हैं कि तेरे जैसी लड़की को मैं ठीक कर दूंगी. प्रियंका कहती हैं कि ठीक करके दिखा. इसके बाद प्रियंका और अर्चना के बीच जबरदस्त लड़ाई हो जाती है. अर्चना अंकित को भी कहती हैं कि तेरे घरवाले तुझे कहेंगे कि तू उसका चम्मचा बन गया. प्रियंका इस दौरान यही कहती रहती हैं कि मैं किसी की अपने काम में हेल्प नहीं लेती. इस दौरान अर्चना प्रियंका को कहती है कि चल निकल चल. प्रियंका भी चिल्लाती हैं इस पर अर्चना कहती है टॉक टू माई लेग. वहीं प्रियंका और अर्चना की लड़ाई में शिव, स्टेन और निमृत मजे लेते हैं.
View this post on Instagram
अर्चना ने प्रियंका को कहा मार-मार के मोर बना देती
इसके बाद अर्चना प्रियंका को कहती हैं कि इस घर का पागल कुत्ता है तू. प्रियंका कहती हैं कि इंसान को कुत्ता समझने वाली आप हो. बाद में अर्चना रोने लगती है. इस बीच सौंदर्या अर्चना को शांत कराने की कोशिश करती हैं. अर्चना रोते हुए प्रियंका से कहती है कि तू अपनी दोस्ती अपने पास रख मुझे तेरी दुश्मनी ही सही है. अर्चना प्रियंका को बार-बार बार्किंग गर्ल भी कहती हैं. इसके बाद बार-बार अर्चना और प्रियंका के बीच फिर बहस होती है. अर्चना कहती हैं कि तू अगर बाहर होती तो मैं तुझे मार-मार कर मोर बना देती. मैं तुझे फाड़ देती. इस दौरान अंकित प्रियंका को शांत करने की कोशिश करते हैं. वहीं अर्चना बाद में टीना के पास आकर कहती हैं कि मैं पूरा खाना बनाउंगी मुझे किसी की हेल्प नहीं चाहिए.
प्रियंका ने अर्चना को बोला सॉरी लगाया गले
बाद में प्रियंका अर्चना को मनाने जाती हैं. प्रियंका अर्चना को सॉरी बोलती हैं. अर्चना कहती हैं कि जब मुझे गुस्सा आता है तो तू मुझसे दूर हो जाया कर और मैं भी दूर हो जाउंगी. इसके बाद प्रियंका अर्चना को गले लगा लेती हैं और कहती हैं कि मुझे पूरे दिन से अर्चना नहीं लग रहा था.
ये भी पढ़ें:-'गोपी बहू' की शादी से खुश हैं ऑनस्क्रीन 'पति' Mohammed Nazim, बोले- 'मैंने उसे कॉल किया था लेकिन...'