Bigg Boss 16: राशन टास्क के दौरान अर्चना से हुई बहस तो शिव बोले- 'बद्दुआ देना ही सीखा है कुछ अच्छा भी सीखो'
Bigg Boss 16: बिग बॉस सीजन 16 में खाने को लेकर सबसे ज्यादा लड़ाई हुई हैं. लेटेस्ट एपिसोड में भी राशन टास्क के दौरान अर्चना शिव से भिड़ जाती हैं. इसके बाद दोनों एक दूसरे पर पर्सनल अटैक भी करते हैं.
![Bigg Boss 16: राशन टास्क के दौरान अर्चना से हुई बहस तो शिव बोले- 'बद्दुआ देना ही सीखा है कुछ अच्छा भी सीखो' Bigg Boss 16 Archana Gautam and Shiv Thakare Fight during Ration Task and attacked personally Bigg Boss 16: राशन टास्क के दौरान अर्चना से हुई बहस तो शिव बोले- 'बद्दुआ देना ही सीखा है कुछ अच्छा भी सीखो'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/17/6a4df9680febb828ae6009d4543e06181673980120413209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bigg Boss 16: बिग बॉस के घर में राशन को लेकर हर दिन झगड़े होते हैं. खासकर अर्चना खाने-पीने की चीजों को लेकर लड़ाई करती रहती हैं. 17 जनवरी के एपिसोड में भी अर्चना की शिव से काफी बहस हो जाती है. दोनों एक दूसरे पर पर्सनल अटैक करते हैं. शिव अर्चना को पापी गुड़िया तक कह देते हैं.
अर्चना और शिव के बीच हुई बहस
दरअसल राशन टास्क के दौरान सौंदर्या जाती हैं लेकिन वीगन फूड काफी महंगा होता है तो वे अर्चना के लिए दूध का पैकेट उठा लेती हैं. इस पर बिग बॉस सौंदर्या को टोकते हैं और कहते हैं कि राशन टास्कर पर्सनल सामान के लिए है दूसरों के लिए लेने के लिए नहीं. इसके बाद सौंदर्या अर्चना के लिए लिया दूध का पैकेट वापस रख देती हैं इस पर अर्चना चिढ़ जाती हैं और शिव से भिड़ जाती हैं.
View this post on Instagram
अर्चना ने शिव को कहा ये बिग बॉस मराठी नहीं है
अर्चना शिव के कॉफी उठाने पर सवाल खड़े करती हैं और कहती हैं कि शिव भी तो अपना सामान बांटेगा. इसके बाद शिव और अर्चना के बीच बहस होने लगती है. शिव तहते है कि मैं कॉफी पीऊं या ना पीऊं इसे क्या मतलब है. शिव अर्चना को कहते है कि ये ढंग से टास्क नहीं करती है और दूसरों को सिखाएगी. अर्चना शिव को चिढ़ाते हुए कहती हैं कि ये बिग बॉस मराठी नहीं है. इससे शिव गुस्सा हो जाते हैं और अर्चना को काफी कुछ सुनाते हैं. शिव कहते हैं उंगली करना है चल सभी उंगली उंगली खेलते हैं. शिव अर्चना को कहते है कि बद्दुआ देना ही सीखा है कुछ अच्छा भी सीखो.
शिव ने अर्चना को कहा गंदी सोच की पापी गुड़िया
वहीं शिव अर्चना को कहते हैं उंगली मास्टर. वहीं अर्चना कहती हैं कि शिव ने हमें जलेबी नहीं दी .इस पर शिव कहते हैं कि हम पहले दिन से खिला रह हैं और खा भी रहे हैं. शिव ये कहते हैं कि मैंने तो तुझ जैसी पापी गुडिया से भी पूछा था. शिव अर्चना को कहते हैं कि गंदी सोच की पापी गुडिया. शिव आगे कहते हैं कि मेरी जलेबी मैं कितनी बार खाउं इसे क्या प्रॉब्लम है. इस पर निमृत भी शिव के फेवर में बोलती हैं. ये सुनकर अर्चना कहती है कि घरवालों से भी पूछते हैं कि किसे खानी है. निमृत कहती हैं कि उसने सबसे पूछा था.
अर्चना सौंदर्या से भी हुई नाराज
वहीं शिव कहते हैं कि बहन एक बात बोलूं हमारी बस्ती में इससे अच्छे लोग रहते हैं. वहीं शिव कहते हैं कि तेरे से हम स्माइल करके बात करते हैं. इसके बाद अर्चना शिव को उल्टा सीधा बोलती हैं. वहीं निमृत अर्चना को समझाती हैं कि ऐसा मत बोल तुझे क्या प्रॉब्लम है. वहीं सौंदर्या भी अर्चना को समझाती हैं कि तू पर्सनल चीज मत बोल. सौंदर्या अर्चना को समझाती हैं पर्सनल अटैक मत कर. इसके बाद अर्चना सौंदर्या से भी नाराज हो जाती हैं.
ये भी पढ़ें:-'भूल भुलैया' से लेकर 'भूतनाथ' तक...OTT पर मिलेगी हॉरर कॉमेडी की फुल डोज, गलती से भी न करें मिस
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)