Bigg Boss 16: देश के सबसे चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस में कई सेलिब्रिटी अपनी फिल्मों के प्रमोशन के लिए आते हैं. हाल ही में बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन अपनी आने वाली फिल्म शहजादा की शूटिंग के लिए बिग बॉस के घर में नजर आए थे. कार्तिक आर्यन ने शो के मौजूदा कंटेस्टेंट्स के साथ खूब मस्ती की और धमाल किया. शो की कंटेस्टेंट अर्चना गौतम के साथ एक्टर की खास एक्टिविटी देखी गई. 


इस शुक्रवार का वार में फराह खान के साथ होस्ट के रूप में कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो में एंट्री करने जा रही हैं. जहां फराह घर के कंटेस्टेंट्स को उनके पिछले व्यवहार के लिए क्लास लगाएंगी. वहीं कार्तिक कुछ मस्ती करते नजर आने वाले. वह घर के कुछ कंटेस्टेंट्स के साथ डांस करते नजर आएंगे. अर्चना के साथ उनकी डांस परफॉर्मेंस एक अजीब मोड़ ले लेगी, अर्चना गलती से कार्तिक को 'भैया' कह देती हैं.


बॉलीवुड स्टार ने प्रियंका चाहर चौधरी के साथ भी एक एक्ट किया. उनकी रोमांटिक एक्ट के लेकर घरवालों काफी तारीफ की.


टीना और प्रियंका को मिलेंगे फराह के ताने


शुक्रवार का वार के दौरान टीना दत्ता और प्रियंका चाहर चौधरी को मेजबान फराह खान की तरफ से शालिन भनोट की मानसिक स्थिति का मजाक उड़ाने के लिए ताने सुनने पड़ेंगे. होस्ट ने बताया कि जब टीना के दांत में दर्द हुआ तो उन्हें डेंटिस्ट के पास भेजा गया. हालांकि जब शालिन को बुरे सपने आने लगे तो उसने प्रियंका के साथ मिलकर उसका मजाक उड़ाया.


शो के हालिया एपिसोड में कंटेस्टेंट्स ने राशन के लिए एक मजेदार टास्क किया. जहां शिव और प्रियंका की जबरदस्त झड़प देखने को मिली.


यह भी पढ़ें- TMKOC: ‘जेठालाल’ के चक्कर में ‘तारक मेहता’ की नौकरी पर लटकी तलवार! पत्नी अंजलि करेगी ये जुगाड़