Bigg Boss 16: बिग बॉस सीजन 16 में घर में सबसे ज्यादा झगड़े अर्चना के हुए हैं. कोई दिन नहीं जाता है जब अर्चना का किसी ना किसी मुद्दे पर घरवालों से झगडा ना हो. हालांकि सलमान खान भी कह चुके हैं कि अर्चना मुद्दे सही उठाती हैं लेकिन वे इतना लाउड हो जाती हैं कि सारा मामला बिगड़ जाता है और फिर उनका झगड़ा हो जाता है. 5 जनवरी के एपिसोड में भी आयरन को लेकर अर्चना टीना से झगड़ा कर बैठती हैं.
आयरन को लेकर अर्चना का हुआ टीना से झगड़ा
अर्चना साजिद से कहती हैं कि स्टीम आयरन जो लेकर गया था उसे बोल दें कि वो वॉश रूम में रख दे. इस पर शिव कहते हैं मैंने टीना को दी थी. इस पर अर्चना कहती हैं कि टीना प्लीज वॉशरूम में रख दो आयरन . शालीन कहते हैं कि लेकर चले जाओ. अर्चना कहती हैं कि मैं क्यों लेकर जाऊं जो लेकर गया था वो रखे. इस पर शालीन कहते हैं कि ये तो 2-3 दिन पहले की बात है इसके बाद तो छत्तीसों ने कपड़ों पर आयरन की है. टीना कहती हैं कि मैं लेकर नहीं गई हूं. वह शालीन को भी आयरन वॉशरूम में रखने से मना कर देती हैं. इसके बाद अर्चना भड़क जाती हैं और गुस्से में कहती है कि तुम्हारे नौकर नहीं हैं. अर्चना शालीन से कहती हैं कि जो आयरन लेकर गया था उसे बोलों वाशरूम में रखने के लिए.
अर्चना ने टीना को कहा चोर
वहीं टीना कहती हैं कि सुबह-सुबह सबको बददुआ देती हो. इस पर अर्चना कहती हैं कि टीना चोट्टी पूरे भारत को पता चल गया तुम चोर हो. इस पर टीना कहती हैं कि मैं जैसी हूं तुम से लाख गुना बेहतर हूं. साजिद अर्चना को कहते हैं कि हो गया ना अब मत कर. अर्चना कहती हैं कि मैं पागल हूं क्या इस पर साजिद कहते हैं कि मैं आयरन रख देता हूं. इस पर शिव कहते हैं कि मैं भी लेकर जा सकता था लेकिन सबको लगता कि उससे डर कर रख दिया. वहीं शालीन साजिद और शिव से कहते हैं कि अगर वो ये कहती कि प्लीज रख दो तो मैं आराम से रख देता.
टीना बोलीं अर्चना को बाहर कोई डायरेक्टर कास्ट नहीं करेगा
बाद में अर्चना कहती हैं कि इसका बस चले तो ये प्रेस भी चोरी कर ले. इस पर टीना कहती हैं कि बहन मेरे घर आकर देख मेरे पास क्या-क्या है. इसके बाद अर्चना कहती हैं कि तभी तो तुम चोरी करती हो. इस पर टीना कहती हैं कि तुम्हारे ये कहने से मुझे कोई फर्क पड़ेगा तो भूल जाओ. बाद में टीना शालीन और श्रीजिता से कहती है कि ये बहुत बदतमीज औरत है सलमान सर ने इसे समझाया लेकिन इसे कुछ समझ नहीं आया. शालीन कहते हैं कि कलर्स के ऑफिस में इसे घुसने ना दे. वहीं टीना कहती हैं कि कौन डायरेक्टर इसे कास्ट करेगा और कैसे ये पॉलिटिक्स में जाएगी.
अर्चना कहती हैं कि टीना बॉयफ्रेंड के पैसे भी चोरी करती होगी
इधर अर्चना गुस्से से कहती हैं कि इस टीना का नाम ही मैं चोर रखूंगी. अर्चना सौंदर्या से कहती हैं कि ये तो बॉयफ्रेंड के पैसे भी चुराती होगी. इस पर सौंदर्या कहती हैं कि ये तो खर्च करवाती होगी. इस पर अर्चना कहती हैं कि कौन खर्च करता होगा फिर् अर्चना कहती हैं कि हां भई शालीन जैसे करते होंगे. अर्चना कहती हैं