Archana Gautam Calls Salman Khan Husband: टीवी के सबसे ज्यादा विवादित रिएलिटी शो बिग बॉस सीजन 16 (Bigg Boss 16) की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है. शो में इस बार टीवी स्टार्स के बाद मॉडलिंग और राजनीति से भी खिलाड़ी शामिल हुए हैं. इसमें एक कंटेस्टेंट अर्चना गौतम (Archana Gautam) का नाम सबसे ज्यादा चर्चा में है. अर्चना इस सीजन की सबसे बिंदास और ग्लैमरस खिलाड़ी मानी जा रही हैं. साथ ही उन्होंने शो में आते ही लाइम-लाइट बटोरने के नए पैंतरे अपनाना भी शुरू कर दिया है. एक्ट्रेस अपने ताजे बयान से मीडिया में सनसनी मचा दी है. अर्चना का कहना है कि वह बिग बॉस हाउस को अपना ससुराल मानती हैं और सलमान खान उनके पति जैसे हैं. 


मैं किसी अमीर बाप की बेटी नहीं


हाल में अर्चना ने ई-टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में कई सवालों के जवाब दिए. उन्होंने बताया कि, जब उन्हें बिग बॉस का ऑफर मिला तो उनके परिवार में किसी को इस बात पर विश्वास नहीं हुआ था. अर्चना ने बताया कि, "वह घर के अंदर घरेलू काम करने को लेकर भी हिचकिचाने वाली नहीं हैं. उन्होंने कहा, मैं किसी अमीर बाप की बेटी नहीं, किसान की बेटी हूं, मैं खाना खुद बना सकती हूं. मुझे घर के काम करने में कोई शर्मिंदगी नहीं है. मैं अपना सामान भी शेयर कर सकती हूं." 


सलमान खान मेरे पति हैं


इसके अलावा अर्चना ने बिग बॉस हाउस को अपना ससुराल घोषित कर दिया. उन्होंने कहा, "मैंने कभी बिग बॉस को गेम की तरह नहीं देखा है, मैं बस बिग बॉस जा रही हूं और वहां अपनी देवरानी-जेठानियों से बात करूंगी, लड़ाई करूंगी. सलमान खान जी मेरे हसबैंड (Salman Khan Is My Husband) हैं और घर के अंदर मौजूद बाकी फीमेल कंटेस्टेंट्स मेरी देवर-देवरानी जैसे हैं."






ये है अर्चना गौतम का शादी प्लान


इसके अलावा अर्चना ने बिग बॉस हाउस में डेटिंग और बॉयफ्रेंड बनाने पर भी बात की. उन्होंने सख्ती से इस बात पर जोर दिया कि वह बिग बॉस में बॉयफ्रेंड बनाने नहीं आई हैं. अर्चना ने कहा, मैं यहां प्यार-व्यार जैसी चीजों से दूर रहने वाली हूं. मैं, अपने चुनाव क्षेत्र के लोगों को मुझ पर कमेंट करने का मौका नहीं देना चाहती, कि देखो वो प्यार पाने बिग बॉस में गई है. मैं लोगों से आसानी से जुड़ जाती हूं लेकिन यहां खुद को कंट्रोल करूंगी ताकि किसी से भी दिल न लगे. मैं किसी बड़े नेता और MP से शादी करना चाहती हूं, यहां ये सब किया तो बेइज्जती हो जाएगी यार."  






अर्चना एक एक्ट्रेस और मॉडल होने के साथ ही एक पॉलिटिशियन भी हैं. वह चुनाव के दौरान हस्तिनापुर से विधायक उम्मीदवार रही हैं. उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था लेकिन हार गई थीं. मेरठ की रहने वाली अर्चना गौतम ने साल 2018 में 'मिस बिकिनी इंडिया' का खिताब अपने नाम किया था. इसके अलावा एक्ट्रेस ने 'मिस कॉसमॉस वर्ल्ड' 2018 में भी इंडिया को रिप्रेजेंट किया था और 'मोस्ट टैलेंटेड 2018' का सब टाइटल जीता था. 


ये भी पढ़ें-