Bigg Boss 16: क्या फिर एविक्ट होंगी अर्चना गौतम? घरवालों ने मिलकर एक्ट्रेस के खिलाफ बनाया ये सॉलिड प्लान
Bigg Boss 16: रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ में अर्चना गौतम फिर बगावत के मूड में आ गई हैं. हालांकि, कहीं उनकी बगावत उन पर ही भारी न पड़ जाए. आइए आपको बताते हैं ऐसा क्यों?
![Bigg Boss 16: क्या फिर एविक्ट होंगी अर्चना गौतम? घरवालों ने मिलकर एक्ट्रेस के खिलाफ बनाया ये सॉलिड प्लान Bigg Boss 16 Archana Gautam denied working in the show Sajid Khan and contestants made plan against her Bigg Boss 16: क्या फिर एविक्ट होंगी अर्चना गौतम? घरवालों ने मिलकर एक्ट्रेस के खिलाफ बनाया ये सॉलिड प्लान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/17/02ff4becfdbee882c42ba8ddddc574111668674902622454_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bigg Boss 16 Promo: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के द्वारा होस्ट किए जाने वाला रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ में आए दिन हंगामे होते हैं. अर्चना गौतम (Archana Gautam) जब से दोबारा बिग बॉस में लौटी हैं, कभी वह प्रियंका चाहर से उलझ रही हैं तो कभी साजिद खान से. बीते एपिसोड में भी काफी बवाल हुआ था और अब वह ड्यूटी करने से भी इनकार करती नजर आएंगी. साजिद समेत पूरे घरवाले उन्हें सबक सिखाने के लिए ऐढ़ी चोटी का दम दिखा रहे हैं.
कलर्स चैनल ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, अर्चना गौतम ने घर ने काम न करने की ठान दी है. साजिद खान उनसे काम करवाने के लिए कहते हैं. साजिद के साथ पूरा घर खड़ा हो जाता है. शिव ठाकरे अर्चना को 20 मिनट के अंदर अपनी ड्यूटी करने के लिए कहते हैं, लेकिन वह उनकी बात मानने से इनकार कर देती हैं.
घरवालों के खिलाफ खड़ी हुईं अर्चना गौतम
साजिद कहते हैं, “ड्यूटी तो मुझे उससे करानी है. मना करेगी तो इसकी सजा भी उसे मिलेगी. बहुत बड़ी सुपरस्टार समझती है खुद को. अर्चना अब निलंबित है.” सभी घरवाले उन्हें जेल में डालने की बात कहते हैं. अर्चना गौतम के कपड़े और सामान जेल के अंदर डाल दिया जाता है. साजिद खान अर्चना को नॉमिनेशन की भी धमकी देते हैं. अब देखना होगा कि, अर्चना गौतम किस तरह अपने खिलाफ खड़े हुए घरवालों का सामना करती हैं.
View this post on Instagram
साजिद खान से हुई थी लड़ाई
बीते एपिसोड में ‘राजा का गोदाम’ टास्क में अर्चना गौतम ने चीटिंग की थी. राशन न लिए जाने पर अर्चना गौतम ने खूब बवाल खड़ा किया था और साजिद खान को अनफेयर बताया था. लगातार इल्जाम देने पर साजिद खान का भी पारा बढ़ गया था और उनकी लड़ाई काफी बढ़ गई थी. सभी अर्चना को समझा रहे थे कि, उनकी गलती है, लेकिन वह मानने को तैयार नहीं थीं. उनका कहना था कि, उन्होंने शिव को ज्यादा समय क्यों दिया और उन्हें नहीं.
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16: साजिद खान ने अर्चना गौतम को कहा ‘जाहिल औरत’, ‘राजा’ संग बगावत करने पर हुआ भयंकर बवाल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)