Bigg Boss 16: साजिद खान से हुआ अर्चना गौतम का पंगा, बोलीं- बिग बॉस में बुढ़ापे में क्यों आया?
Bigg Boss 16 Latest Episode: साजिद खान और अर्चना के बीच जमकर लड़ाई देखने को इस समय मिल रही है. वापस आने के बाद भी अर्चना में कोई बदलाव नहीं आया है.
![Bigg Boss 16: साजिद खान से हुआ अर्चना गौतम का पंगा, बोलीं- बिग बॉस में बुढ़ापे में क्यों आया? Bigg Boss 16: Archana Gautam fights with Sajid Khan, Budhape mein aaya kyun Bigg Boss me Bigg Boss 16: साजिद खान से हुआ अर्चना गौतम का पंगा, बोलीं- बिग बॉस में बुढ़ापे में क्यों आया?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/18/39e0b80542c63719b534a0664af805411668735909852145_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bigg Boss 16 Latest Updates: बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) के लेटेस्ट एपिसोड में हमेशा की तरह बड़ा बवाल देखने को मिला. अर्चना गौतम (Archana Gautam) साजिद खान (Sajid Khan) के निशाने पर रहीं क्योंकि वो सोती रहीं और घर के काम नहीं कर रही थीं. साजिद खान घर के कैप्टन हैं और एपिसोड की शुरुआत में ही ये दिखाया जाता है कि अर्चना उनके आदेश मानने से इंकार करती हैं. निमृत कौर अहलूवालिया (Nimrit Kaur Ahluwalia) अर्चना के बारे में कहती हैं कि दो दिन तक अर्चना ने डेडिकेशन से खाना बनाया लेकिन फिर वो ड्रामा करने लगीं. साजिद निमृत से कहते हैं कि वो देखें कि अर्चना के बिहेवियर में कोई बदलाव आया है या फिर उसके खिलाफ कोई एक्शन लिया जाए.
इससे पहले देखने को मिला था कि साजिद कैसे बाकी प्रतिभागियों से अर्चना के कपड़े जेल में फेंकने के लिए कहते हैं. ऐसा किए जाने पर अर्चना बिग बॉस से शिकायत करती हैं और कहती हैं कि उनके कपड़े प्रमोशन के लिए हैं और कौन जिम्मेदारी लेगा जब ऐसे बंदर शो में उनके कपड़े ख़राब करेंगे.
View this post on Instagram
इसके बाद अर्चना निमृत, शिव ठाकरे (Shiv Thakre) और एमसी स्टेन (MC Stan) के पास जाती हैं और पूछती हैं-मेरा बैग किसने खोला और कपड़े बाहर किसने रखे? मैं जानना चाहती हूं क्योंकि वीकेंड का वार में फिर सलमान सर मुझसे पूछें तो मेरे पास कहने के लिए कुछ हो. स्टेन कहते हैं-सलमान सर तुम्हें बता देंगे. शिव ताना मारते हुए अर्चना से कहते हैं-जाओ फुटेज देख लो लड़की. अर्चना कहती है-मैं जानना चाहती हूं कि ये अश्लील हरकत किसने की है. शिव कहते हैं कि आइना देख लो तुम्हें पता चल जायेगा.
अर्चना ने मारा साजिद पर ताना
साजिद शिव से कहते हैं कि वो अपने आपको कंट्रोल करें और अर्चना से झगड़े में ना पड़ें. साजिद ये भी कहते हैं कि अगर अर्चना उनसे लड़ना चाहती हैं तो वो इसके लिए तैयार हैं. साजिद कहते हैं-वो मेम साब की तरह जीना चाहती है और सोचती है कि बाकी सब उसके नौकर हैं. इसके बाद अर्चना साजिद पर कमेन्ट करते हुए कहती हैं- आया क्यों बुढ़ापे में बिग बॉस, जब बीपी का प्रॉब्लम है. जवानों का शो है बिग बॉस तो ये बुढ़ापे में क्यों आया बिग बॉस?
आखिर आलिया भट्ट और रणबीर कपूर में हैं कौन ज्याद अमीर? नेटवर्थ जान रह जाएंगे दंग
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)