Bigg Boss 16 Promo: पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ शुरू होते ही सभी का पसंदीदा शो बन गया है. बिग बॉस के घर में इस बार कई बदलाव किए गए हैं. अब सलमान खान शुक्रवार और शनिवार को शो में आते हैं. घर में बिग बॉस अपना गेम खेलते हैं और नियम भी कड़े हो गए हैं. कंटेस्टेंट की एक चूक और बिग बॉस उन्हें तुरंत दंड भी देते हैं. यही नहीं, इस सीजन में तो खुद को बिग बॉस कंटेस्टेंट से गॉसिप कर रहे हैं और लोगों की अंदर की बात जान रहे हैं. वह अभी तक, गोरी नागोरी (Gori Nagori), शालीन भनोट (Shalin Bhanot) और टीना दत्ता (Tina Datta) के साथ चुगली कर चुके हैं.
अब बिग बॉस अर्चना गौतम (Archana Gautam) के साथ चुगली करेंगे. अर्चना गौतम बिग बॉस के सबसे कोजी कपल के बारे में बिग बॉस से गॉसिप करेंगी और बिग बॉस भी बड़े मजे से उनकी बात सुनेंगे. कलर्स चैनल ने इसका प्रोमो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है.
अर्चना ने बिग बॉस से की गॉसिप
वीडियो में देखा जा सकता है कि, बिग बॉस अर्चना गौतम को कन्फेशन रूम में बुलाते हैं और कहते हैं, “मेरे साथ भी थोड़ा गॉसिप कर लीजिए.” बिग बॉस की ये बात सुन अर्चना गौतम खुशी से झूमने लगती हैं. वह गौतम विग (Gautam Vig) और सौंदर्या शर्मा (Soundarya Sharma) की क्लोजनेस को लेकर चुगली करती हैं. अर्चना कहती हैं, “आप जब ऐसी बात करते हैं तो मजा आ जाता है. गौतम और सौंदर्या का अच्छे से चल रहा है. दोनों के दोनों एक ही बिस्तर में घुसे रहते हैं.” बिग बॉस गॉसिप का मजा लेते हुए कहते हैं, “क्या बात कर रही हैं आप.” इस पर अर्चना मजाक में कहती हैं, “आप भी स्क्रीन क्लोज करके देख लिया करिए.”
गौतम-सौंदर्या का बॉन्ड
बिग बॉस हउस में गौतम विग और सौंदर्या शर्मा काफी क्लोज बॉन्ड शेयर कर रहे हैं. गौतम, सौंदर्या को पसंद करते हैं और उनके लिए पॉजेसिव भी हैं. बीते दिनों सौंदर्या को किस करने को लेकर उनकी शालीन से लड़ाई हो गई थी. यहां तक कि, गौतम सौंदर्या से भी नाराज हो गए थे. हालांकि, बाद में दोनों फिर साथ हो गए.
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16 में इमोशनल हुए Abdu Rozik, साजिद खान ने दिया दिलासा, तब्बू समेत सेलेब्स ने किया रिएक्ट