Bigg Boss 16: 'तेरी मां है कि नहीं है..' MC स्टेन के पर्सनल होने पर भड़कीं आर्चना गौतम, आई हाथापाई की नौबत
Bigg Boss 16: सलमान खान की तरफ से होस्ट किए जाने वाले रियलिटी शो में हर रोज चीजें बदलती नजर आ रही हैं. शो के कंटेस्टेंट्स ने कसम खा ली है कि वे कभी शांत नहीं बैठेंगे.
![Bigg Boss 16: 'तेरी मां है कि नहीं है..' MC स्टेन के पर्सनल होने पर भड़कीं आर्चना गौतम, आई हाथापाई की नौबत bigg boss 16 Archana Gautam got angry when MC Stan became personal bb 16 updates in hindi Bigg Boss 16: 'तेरी मां है कि नहीं है..' MC स्टेन के पर्सनल होने पर भड़कीं आर्चना गौतम, आई हाथापाई की नौबत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/03/94ba20ea8b147a2c4c1b7adac71032011672734852959632_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 के घर में साल 2023 की शुरुआत खराब रही है. भले ही घरवालों ने अपने चेहरे पर बड़ी सी मुस्कान के साथ नए साल का स्वागत किया, लेकिन सुबह तक वे सामान्य मुद्दों पर लड़ते हुए ही नजर आए. आज रात के एपिसोड के लेटेस्ट प्रोमो के मुताबिक, अर्चना गौतम और एमसी स्टेन के बीच घर के कामों को लेकर एक बड़ी लड़ाई देखने को मिलेगी. अर्चना रियलिटी शो में रैपर के वजूद पर सवाल उठाएंगी और पूछेंगी कि वह पब्लिक की चैरिटी पर कितने समय तक बिग बॉस 16 के अंदर रहेंगे?
वह एमसी स्टेन से कहती हैं कि उन्हें बिग बॉस घर को साफ करने के लिए कभी झाड़ू का इस्तेमाल नहीं किया है, तो एमसी स्टेन उनके माता-पिता को बहस में घसीट लाए. स्टेन अर्चना से कहते हैं कि क्या वह उसके पिता के नौकर है? एमसी स्टेन अर्चना गौतम की फैमिली को लेकर बुरा भला कहते हैं.
यहां देखें प्रोमो
#BiggBoss16 : Promo pic.twitter.com/ks8QFKzOJs
— BiggBoss24x7 (@BiggBoss24x7) January 2, 2023
यह अर्चना को अच्छा नहीं लगेगा. वह पूछती हैं और गुस्से में कहती हैं - 'तेरी मां है या नहीं!' अर्चना गौतम, एमसी स्टेन को दूसरे के माता-पिता का सम्मान नहीं करने के लिए उन्हें फटकार लगाएगी. जब अर्चना उसे 'घटिया' कहेंगी, तो स्टेन पलटकर कहते हैं कि भगवान ने उसकी आवाज निकालकर सही काम किया.
सलमान खान ने पर्सनल होने के लिए दी थी चेतावनी
पिछले वीकेंड का वार में, अर्चना और एमसी स्टेन दोनों को शो के होस्ट और सुपरस्टार सलमान खान की तरफ से बेहद पर्सनल होने की चेतावनी मिली थी. ऐसा इसलिए क्योंकि अर्चना ने दावा किया था कि विकास मनकतला कभी पिता नहीं बन सकते, जबकि एमसी स्टेन ने शालिन भनोट के माता-पिता को एक तर्क में घसीटा था. जाहिर है उन दोनों ने अभी तक सबक नहीं सीखा है.
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16: साजिद ने अब्दु को किया अगाह, बोले- 'घरवाले फुटेज के लिए कर रहे हैं इस्तेमाल'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)