Who Is Archana Gautam Didi: रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ में इन दिनों हंगामा मचा हुआ है. बिग बॉस के घर में अर्चना गौतम (Archana Gautam) की शिव ठाकरे (Shiv Thakare) से हाथापाई हो गई, जिसके चलते उन्हें रातोंरात घर से निकाल भी दिया गया था. कलर्स चैनल ने जब से इसका प्रोमो रिलीज किया है. हर ओर इसी वीडियो की चर्चा हो रही है. हालांकि, एक वीडियो में एक नाम काफी सुर्खियां बटोर रहा है और वह है ‘दीदी’, जिसे सुनकर अर्चना आपा खो देती हैं.


सामने आए प्रोमो में देखा जा सकता है कि, अर्चना गौतम ने कुछ सामान किचन में छुपा दिया था. जब सभी उस चीज को ढूंढते हैं तो अर्चना बाद में किचन से उसे निकालकर देती हैं. सब बवाल खड़ा कर देते हैं कि, आखिर वह हैं कौन चीजें छुपाने वाली. बातें आगे बढ़ जाती हैं और इस लड़ाई में शिव ठाकरे भी कूदते हैं. अर्चना और शिव के बीच झगड़ा काफी बढ़ जाता है. अर्चना कहती हैं, “तुझसे बात करने में कोई इंटरेस्ट नहीं है.” इस पर शिव बार-बार कहते हैं, “दीदी से है दीदी से है.”


शिव से अर्चना की हाथापाई की वजह


‘दीदी’ का नाम सुनकर अर्चना गौतम बौखला जाती हैं और अपना आपा खो देती हैं. लड़ाई एक गंदा रूप ले लेता है और बात इतनी बढ़ जाती है कि, अर्चना गौतम शिव का गला दबा देती हैं. हाथापाई के बीच सभी घरवाले बिग बॉस से अर्चना गौतम को एविक्ट करने की मांग करते हैं. प्रोमो में कन्फेशन रूम में अर्चना को रोते हुए भी देखा जा सकता है. खबर है कि, अर्चना को रातोंरात शो से निकाल दिया गया था, लेकिन उन्होंने माफी मांग ली थी, इसलिए वह फिर से बिग बॉस में वापस आ गई हैं.






कौन हैं अर्चना गौतम की दीदी


अर्चना गौतम के इस रवैये पर बिग बॉस का क्या रिएक्शन होगा, ये तो आने वाले एपिसोड में साफ पता चल पाएगा. हालांकि, आखिर दीदी कौन हैं, जिसका नाम सुनकर अर्चना गौतम बौखला गईं. अगर आप नहीं जानते हैं तो बता दें कि, अर्चना गौतम की दीदी कोई और नहीं, बल्कि प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) हैं. जी हां, अर्चना गौतम जब से कांग्रेस पार्टी (Congress Party) के साथ जुड़ी हैं, तब से प्रियंका को दीदी कहती हैं.






अर्चना गौतम का दीदी ने किया था बचाव


जब प्रियंका ने अर्चना को अपनी पार्टी में शामिल किया था तो कई लोगों ने इसका विरोध किया था. बिकिनी मॉडल होने के चलते भी अर्चना गौतम का काफी मजाक उड़ाया गया था. तब प्रियंका गांधी ही थीं, जिन्होंने अर्चना का बचाव किया था और कहा था कि, अर्चना गौतम ने बहुत स्ट्रगल करके अपनी जिंदगी बनाई है. जिस तरह उन पर कीचड़ उछाला जा रहा है, वो सही नहीं है.


यह भी पढ़ें- जब फ्लाइट में मिर्ची- गरम मसाला लेकर US जा रहे थे Boney Kapoor, बुरा फंस गए थे प्रोड्यूसर, Janhvi Kapoor ने किया खुलासा