Bigg Boss 16: शो के पहले दिन ही इस कारनामे के कारण लोगों के निशाने पर आईं अर्चना गौतम, ट्रोल्स ने खोला मोर्चा
Archana Gautam Troll: टीवी का कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 16 का आगाज हो चुका है. बीते दिन शो का प्रीमियर था, जिसमें सभी कंटेस्टेंट्स की एंट्री हुई. इनमें से एक अर्चन गौतम आते ही ट्रोल हो गईं.
![Bigg Boss 16: शो के पहले दिन ही इस कारनामे के कारण लोगों के निशाने पर आईं अर्चना गौतम, ट्रोल्स ने खोला मोर्चा bigg boss 16 archana gautam politician got troll for making fun of sumbul taqueer Bigg Boss 16: शो के पहले दिन ही इस कारनामे के कारण लोगों के निशाने पर आईं अर्चना गौतम, ट्रोल्स ने खोला मोर्चा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/02/61f2a8af6b9c47a644ffb20c87cef14b1664682716596353_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bigg Boss 16 Contestant Archana Trolled: मोस्ट अवेटेड रियलिटी टीवी शो 'बिग बॉस 16' को लेकर इंतज़ार की घड़ियां खत्म हो चुकी हैं. इसमें पार्टीसिपेट कर रहे सेलेब्रिटी के बारे में जानने की लोगों की उत्सुकता बढ़ गई है. शो को शुरू हुए अभी महज चंद घंटे ही हुए कि एक कंटेस्टेंट लोगों के निशाने पर भी आ गई. सोशल मीडिया पर अभी से लोगों ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.
जैसा कि सभी जानते हैं, बिग बॉस (Bigg Boss 16) को टीवी का सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल शो कहा जाता है. इस शो में आने वाला हर कंटेस्टेंट एक न एक बार विवादों में फंसता जरूर है. हालांकि, शो में आईं अर्चना गौतम ने पहले ही दिन खुद के पैरों पर कुल्हाड़ी मार ली है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अर्चना गौतम (Archana Gautam) पेशे से एक पॉलिटिशियन और बिकिनी मॉडल हैं, जिन्होंने आते ही शो में दूसरे कंटेस्टेंट शिव ठाकरे के साथ मिलकर अपनी राजनीति शुरू कर दी है.
उड़ाया सुंबुल तौकीर के नाम का मजाक
दरअसल, 'इमली' सीरियल की सुंबुल तौकीर ने भी बीते रोज बिग बॉस 16 के घर में एंट्री ली है. सलमान खान द्वारा स्टेज पर इंट्रोडक्शन के बाद जब सुंबुल तौकीर ने घर के अंदर कदम रखा तो अर्चना गौतम और शिव ठाकरे को सुंबुल तौकीर के नाम पर चर्चा करते देखा गया. अर्चना कहती दिखीं कि शंभू एक नाम है और इमली अभिनेत्री का नाम सुंबुल क्यों है. यह सुंबुल आर्मी और बाकी फैंस के लिए सही नहीं हुआ. अब अर्चना की कही यह बात लोगों को हजम नहीं हो रही है.
सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सिलसिला शुरू
अर्चना गौतम को शो में आते ही किसी के नाम का मजाक बनाना भारी पड़ता नजर आ रहा है. लोगों का कहना है कि 'अर्चना जी को इनके एमएलए के पास भेज दो, किसी के कद और नाम का मजाक बनाना.. ये आप जैसी नेता ही कर सकती हैं'. एक यूजर ने लिखा, 'अर्चना को बाहर निकालो.. आते ही झगड़ा शुरू'. अगले यूजर ने लिखा, 'शो के पहले ही दिन किसी के नाम का मजाक बना रहे हैं अर्चना और शिव, जो इनकी मानसिकता दर्शा रही है'.
I was wrong. She will be a bully queen. Poor entatainer . The way #archanagoutham made fun of the name of #SumbulTouqeerKhan is not cool at all.#BigBoss16 #BIGBOSS #NimritAhluwalia #NimritKaurAhluwalia https://t.co/thmR3FJQrc
— Analysist (@Analysist11) October 1, 2022
That #Archana and #shiv are making fun of the name #Sumbul is it really needed..
— RAanshika (@Aanshika_) October 1, 2022
In the very first day they are showing their mentality..
Stay strong girl..#BB16#BiggBoss
आप देख सकते हैं कि लोग अर्चना गौतम को बुली क्वीन और बेकार एंटरटेनर का टैग देते हुए 'मोस्ट हेटेड कंटेस्टेंट' का हैशटैग चला रहे हैं. वहीं सुंबुल तौकीर के लिए 'मोस्ट लव्ड कंटेस्टेंट'.
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16: पहले ही दिन निमृत कौर अहलूवालिया को पड़ी बिग बॉस की फटकार, इस गलती के लिए झेलना पड़ा गुस्सा!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)