प्रियंका चौधरी और Archana Gautam के बीच की दोस्ती हुई खत्म! खतरों के खिलाड़ी कंटेस्टेंट ने किया अनफॉलो
Archana Gautam and Priyanka Chahar News: अर्चना और प्रियंका की दोस्ती के खूब चर्चे हुए थे. दोनों ने बिग बॉस 16 में हिस्सा लिया था. यहीं से उनके बीच में दोस्ती हुई थी.
Archana Gautam and Priyanka Chahar News: अर्चना गौतम और प्रियंका चाहर चौधरी के फैंस के लिए एक बुरी खबर हैं. रिपोर्ट्स हैं कि दोनों के बीच अब पहले जैसी दोस्ती नहीं रही है. अर्चना गौतम ने इंस्टाग्राम पर प्रियंका अनफॉलो कर दिया है.
अर्चना ने प्रियंका को किया अनफॉलो
टेली चक्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, अर्चना गौतम अब प्रियंका को इंस्टाग्राम पर फॉलो नहीं करती है. वहीं हाल ही में अर्चना ने अपनी बर्थडे पार्टी होस्ट की. उनकी बर्थडे पार्टी काफी ग्रैंड थी.अर्चना ने अपने सारे दोस्तों को बुलाया था. प्रियंका को भी इस पार्टी में इंवाइट किया था. हालांकि, प्रियंका इस पार्टी में नहीं पहुंचीं और न ही उन्होंने अर्चना को मैसेज किया. इस वह से अर्चना नाराज हो गई हैं.
इस वजह से प्रियंका से नाराज हैं अर्चना
टेली चक्कर ने सोर्स के हवाले से लिखा कि अर्चना इस वजह से बेहद नाराज हैं. प्रियंका के इस एक्शन से उन्हें हर्ट हुआ है और अर्चना ने डिसाइड किया है कि वो प्रियंका से सारे रिश्ते तोड़ लेंगी.
बिग बॉस 16 में हुई थी दोस्ती
अर्चना और प्रियंका के रिश्तों की बात करें तो दोनों की मुलाकात बिग बॉस 16 में हुई थी. इस शो से ही उनके बीच में दोस्ती हुई थी. दोनों की बॉन्डिंग को फैंस ने काफी पसंद किया था. दोनों को ही इस शो से खूब नेम फेम मिला था. उनकी डिफरेंट पर्सनालिटी को फैंस ने काफी पसंद किया था.
अब अर्चना को शो खतरों के खिलाड़ी में देखा गया. इस शो से अर्चना फैंस को खूब एंटरटेन कर रही हैं. अर्चना का फनी अंदाज जबरदस्त है. इसी के साथ अर्चना स्टंट भी बेहतरीन तरीके से परफॉर्म कर रही हैं.