Bigg Boss 16: एमसी स्टैन को बॉडी शेम कर बुरी तरह ट्रोल हो रहीं अर्चना और प्रियंका, फैंस बोले- यही लड़कियों के साथ होता तो...
Bigg Boss 16: रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ में अर्चना गौतम और प्रियंका चाहर चौधरी के एमसी स्टैन को बॉडीशेम करना भारी पड़ गया. सोशल मीडिया पर दोनों बुरी तरह ट्रोल हो रही हैं.
Bigg Boss 16: पॉपुलर रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ कई वजहों से सुर्खियों में रहता है. कभी लड़ाइयां देखने को मिल रही हैं तो कहीं प्यार. शो के सभी कंटेस्टेंट्स अच्छा गेम खेल रहे हैं, जिन्हें लोग पसंद कर रहे हैं. अगर बात हो सबसे ज्यादा मुद्दे बनाने की तो अर्चना गौतम (Archana Gautam) और प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Choudhary) का नाम सबसे ऊपर है. हालांकि, इन दिनों उन्हें सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा ट्रोल किया जा रहा है.
अर्चना-प्रियंका ने स्टैन को किया बॉडीशेम
दरअसल, हालिया एपिसोड में स्टैन ड्रेसिंग रूम में अपने कपड़े प्रेस कर रहे होते हैं. वह इस दौरान शर्टलेस दिखाई दिए. उन्हें देख अर्चना गौतम और प्रियंका चाहर एमसी स्टैन का मजाक उड़ाने लगती हैं. अर्चना कहती हैं, “आज मैंने पहली बार स्टैन को ऐसे देखा.” दोनों लगातार एमसी स्टैन को बॉडी शेम करते रहे और रैपर अनकंफर्टेबल फील करने लगे.
स्टैन हुए अनकंफर्टेबल
यहां तक कि, एमसी स्टैन को उनके सामने कपड़े चेंज करने में भी शरम आने लगी. अर्चना और प्रियंका के इस मजाक का स्टैन ने बिना कोई जवाब दिए वहां से चले गए और जाकर शिव ठाकरे के पास बैठ गए. एमसी स्टैन को लेकर अर्चना गौतम और प्रियंका चाहर के कमेंट से सोशल मीडिया पर फैंस काफी नाराज हैं. स्टैन के फैंस अर्चना और प्रियंका को बुरी तरह ट्रोल कर रहे हैं.
स्टैन के फैंस हुए नाराज
एक यूजर ने कहा, “मुझे इस इंटरनेट की दुनिया से सबसे ज्यादा प्रॉब्लम है. यहां सिर्फ लड़कियों के सेल्फ रिस्पेक्ट की बात की जाती है.” एक यूजर ने पूछा कि, अगर यही चीज लड़कियों के साथ होती तो मुद्दा बन जाता है. सोशल मीडिया पर इसको लेकर फैंस के बीच बहुत गुस्सा है. यहां तक कि, ट्विटर पर हैशटैग ‘स्टॉप बॉडी शेमिंग’ ट्रेंड कर रहा है.
BEING SKINNY IS OK.
— Ban-Man (@majnikha1) November 30, 2022
NOT BEING SKINNY IS OK.
HAVING CURVES IS OK.
NOT HAVING CURVES IS OK.
BASHING SOMEONE FOR
THEIR BODY TYPE IS NOT
OKAY.#MCStan𓃵 #MCStan
STOP BODY SHAMING STAN pic.twitter.com/pmvKqa9E7w
We respect #MCStan's descion that
— 𝙈𝘾 𝙎𝙏𝘼𝙉 𝙊𝙁𝙁𝙄𝘾𝙄𝘼𝙇 𝙁𝘾⛓️ (@ItsTeamMCStan) November 30, 2022
He didn't gave it back to Archana & PCC
But We want makers to Answer &
Give it back to both of them as body Shaming is even Wrong by law.@ColorsTV @justvoot @VootSelect
And @BeingSalmanKhan
Please bring this thing in WKW
STOP BODY SHAMING STAN
#MCStan fans are trending with
— True Khabri (@TrueKhabri) November 30, 2022
STOP BODY SHAMING STAN
Retweet if you are participating @MCStanOfficial @ItsTeamMCStan
Is this entertainment ?? Where Priy@nka & Archana are body shaming and making #MCStan uncomfortable regarding his physical appearance.
— 𝑲𝒂𝒔𝒉𝒚𝒂𝒑 ✧ (@medico_sane) November 29, 2022
Shame on people supporting both this ladies if same chiz #ShivThakare or stan karte toh mudda banate. #BB16 #BiggBoss pic.twitter.com/jjyQM3GcgY
Archana saying aaj pheli baar maine #MCStan ko na*ga dekha usne kaccha Nahi Pehna tha pura dhacha lagta & Priyanka is Equally enjoying laughing
— 𝙈𝘾 𝙎𝙏𝘼𝙉 𝙊𝙁𝙁𝙄𝘾𝙄𝘼𝙇 𝙁𝘾⛓️ (@ItsTeamMCStan) November 30, 2022
If any man would have said the same
Thing about women on NTV there Would have Been bloodbath on SM
SHAME ON ARCHANA & PRIYANKA pic.twitter.com/x4Q7qAJr0Q
This is the biggest problem I have with this internet world, here only self respect of girls is talked about
— H I T E S H 🤟 (@Real_hitesh28) November 30, 2022
Here openly two women are body shaming a man in an ugly way but no one found it disgusting & shameless
Shame on Archana & Priyanka 😡#MCStan #Biggboss16 pic.twitter.com/goF4UxbPkU
बता दें कि, इससे पहले अर्चना गौतम को जब सनी और बंटी से पता चला कि, सोशल मीडिया पर स्टैन वायरल हैं. तब भी दोनों निराश हो गए थे. अर्चना और प्रियंका ने उनका मजाक बनाया था और कहा था कि, कुछ करता नहीं है फिर भी बिग बॉस के घर में टिका हुआ है.
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16: घरवालों को गोल्डन बॉयज से बाहर की बातें पूछना पड़ा भारी, बिग बॉस ने लगा दी क्लास