Bigg Boss 16: पॉपुलर रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ कई वजहों से सुर्खियों में रहता है. कभी लड़ाइयां देखने को मिल रही हैं तो कहीं प्यार. शो के सभी कंटेस्टेंट्स अच्छा गेम खेल रहे हैं, जिन्हें लोग पसंद कर रहे हैं. अगर बात हो सबसे ज्यादा मुद्दे बनाने की तो अर्चना गौतम (Archana Gautam) और प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Choudhary) का नाम सबसे ऊपर है. हालांकि, इन दिनों उन्हें सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा ट्रोल किया जा रहा है.
अर्चना-प्रियंका ने स्टैन को किया बॉडीशेम
दरअसल, हालिया एपिसोड में स्टैन ड्रेसिंग रूम में अपने कपड़े प्रेस कर रहे होते हैं. वह इस दौरान शर्टलेस दिखाई दिए. उन्हें देख अर्चना गौतम और प्रियंका चाहर एमसी स्टैन का मजाक उड़ाने लगती हैं. अर्चना कहती हैं, “आज मैंने पहली बार स्टैन को ऐसे देखा.” दोनों लगातार एमसी स्टैन को बॉडी शेम करते रहे और रैपर अनकंफर्टेबल फील करने लगे.
स्टैन हुए अनकंफर्टेबल
यहां तक कि, एमसी स्टैन को उनके सामने कपड़े चेंज करने में भी शरम आने लगी. अर्चना और प्रियंका के इस मजाक का स्टैन ने बिना कोई जवाब दिए वहां से चले गए और जाकर शिव ठाकरे के पास बैठ गए. एमसी स्टैन को लेकर अर्चना गौतम और प्रियंका चाहर के कमेंट से सोशल मीडिया पर फैंस काफी नाराज हैं. स्टैन के फैंस अर्चना और प्रियंका को बुरी तरह ट्रोल कर रहे हैं.
स्टैन के फैंस हुए नाराज
एक यूजर ने कहा, “मुझे इस इंटरनेट की दुनिया से सबसे ज्यादा प्रॉब्लम है. यहां सिर्फ लड़कियों के सेल्फ रिस्पेक्ट की बात की जाती है.” एक यूजर ने पूछा कि, अगर यही चीज लड़कियों के साथ होती तो मुद्दा बन जाता है. सोशल मीडिया पर इसको लेकर फैंस के बीच बहुत गुस्सा है. यहां तक कि, ट्विटर पर हैशटैग ‘स्टॉप बॉडी शेमिंग’ ट्रेंड कर रहा है.
बता दें कि, इससे पहले अर्चना गौतम को जब सनी और बंटी से पता चला कि, सोशल मीडिया पर स्टैन वायरल हैं. तब भी दोनों निराश हो गए थे. अर्चना और प्रियंका ने उनका मजाक बनाया था और कहा था कि, कुछ करता नहीं है फिर भी बिग बॉस के घर में टिका हुआ है.
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16: घरवालों को गोल्डन बॉयज से बाहर की बातें पूछना पड़ा भारी, बिग बॉस ने लगा दी क्लास