'दूध में नींबू डालोगे तो दही तो बनेगा ही ना...', अब्दु रोजिक-एमसी स्टैन के झगड़े पर Archana Gautam ने ली चुटकी
MC Stan Abdu Rozik Fight: अब्दु रोजिक और एमसी स्टैन के झगड़े पर अब अर्चना गौतम ने रिएक्शन दिया है. एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई एक्ट्रेस ने कहा कि शो में सब अब्दू का फायदा उठा रहे थे.
MC Stan Abdu Rozik Fight: ‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) के विनर एमसी स्टैन (MC Stan) और शो के सबसे चहेते कंटेस्टेंट अब्दू रोजिक (Abdu Rozik) इन दिनों अपने झगड़ों के लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं. सोशल मीडिया पर हर कोई दोनों के विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया देता हुआ नजर आ रहा है. इसी बीच शो में अपने दमदार गेम के लिए फेमस रही अर्चना गौतम ने भी इनके झगड़े पर चुटकी ली है.
स्टैन और अब्दू के झगड़े पर ये बोलीं अर्चना
दरअसल हाल ही में अर्चना गौतम एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. जहां ब्लैक ड्रेस पहने हुए स्टाइलिश लुक में दिखीं. इस दौरान अर्चना ने पैपराजी से बातचीत भी की.
वहीं जब पैपराजी ने उनसे एमसी स्टैन और अब्दू के लड़ाई पर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा, “ भैया जब दूध में नींबू डालोगे तो दही तो बनेगा ही ना....इससे अच्छा तो हमारी दोस्ती थी...जो आगे भी ऐसी ही रहेगी.”
उन्होंने आगे कहा, “ मुझे ऐसा लगता है कि घर में हर किसी ने अब्दू का फायदा ही उठाया था. मुझे नहीं पता उसे ये पता है या नहीं, लेकिन मुझे तो ऐसा ही लगता है..हालांकि मेरा कहना ये है कि आपसी सलाह करके दोस्ती को आगे ही बढ़ाना चाहिए.”
अब्दू ने कही थी मंडली टूटने की बात
वहीं अर्चना से स्टैन और अब्दू की मंडली के सदस्य शिव ठाकरे ने भी इसपर रिएक्ट किया था. उन्होंने कहा था, “ दोस्तों के बीच कई बार झगड़े हो जाते हैं..इसका ये मतलब नहीं है कि उनकी दोस्त खत्म हो गई है.” बिग बॉस के घर में स्टैन, शिव, अब्दू और साजिद की दोस्ती बहुत गहरी मानी जाती थी.
आपको बता दें कि कुछ वक्त पहले अब्दू ने एक इंटरव्यू में मंडली खत्म होने की बात कही थी. इसके अलावा वो एमसी स्टैन की टीम पर उनके साथ बदतमीजी करने और गाड़ी तोड़ने का आरोप लगा चुके हैं.
यह भी पढ़ें-
इन एक्टर्स के साथ हो चुकी है परिणीति के इश्क की चर्चा, जानिए लिस्ट में है कौन-कौन?