Bigg Boss 16 Promo: कॉन्ट्रोवर्शियल रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ टीआरपी की लिस्ट में टॉप पर अपनी जगह बनाए हुए है. इस बार का सीजन दर्शकों को पसंद आ रहा है. बिग बॉस के घर में बंद कंटेस्टेंट्स भी अपनी हरकतों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं. अर्चना गौतम (Archana Gautam) को तो ‘एंटरटेनमेंट क्वीन’ ही कहा जा रहा है. यूं तो वह अपने देसी अंदाज से लोगों का ध्यान खींचने और दिल जीतने में कामयाब रही हैं, लेकिन कभी-कभी अपनी बगावत से घरवालों का जीना हराम कर देती हैं.


हालिया मामला भी कुछ ऐसा ही है. दरअसल, ‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) में टॉर्चर टास्क शुरू होने वाला है. सभी कंटेस्टेंट्स पर ठंडा पानी डालकर उन्हें सजा दी जाएगी. इसका लेटेस्ट प्रोमो सामने आया है, जिसमें प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Choudhary), अंकित गुप्ता (Ankit Gupta), सौंदर्या शर्मा (Soundarya Sharma) और अर्चना गौतम से ये टास्क शुरू हुआ.


अर्चना गौतम ने तोड़ा नियम


प्रियंका, सौंदर्या और अंकित ने तो ये सजा कबूल कर ली, लेकिन अर्चना गौतम ने इस टास्क को करने से साफ इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि, वह ऐसा नहीं करेंगी. अर्चना ने कहा कि, ठंडे पानी से वह बीमार पड़ जाती हैं. घरवालों के समझाने के बावजूद उन्होंने नियमों का उल्लंघन किया और वहां से चली गईं. साथ ही अर्चना ने कहा, “बिग बॉस आपका भी बहुत हो गया.”


अर्चना की गलती से घरवालों को मिली सजा


अर्चना की इस हरकत के बाद बिग बॉस ने उनकी क्लास लगाई और टॉर्चर टास्क को रद्द करते हुए बाकी घरवालों को एक और सजा दे डाली. यानी अर्चना की गलती से अब घरवालों को सजा मिलेगी. इसकी वजह से बाकी घरवाले अर्चना गौतम पर गुस्सा हो जाते हैं. बहरहाल, अब देखना होगा कि, आने वाले एपिसोड में अर्चना गौतम की वजह से बाकी घरवालों को क्या सजा मिलेगी और अर्चना गौतम की बगावत का क्या अंजाम होगा.


यह भी पढ़ें- खतरों के खिलाड़ी फेम Mohit Malik को पत्नी ने गिफ्ट की इतनी मंहगी कार, कीमत उड़ा देंगी आपके होश