Bigg Boss 16 Archana Gautam: टीवी रिएलिटी शो 'बिग बॉस 16' की कंटेस्टेंट अर्चना गौतम काफी लाइम लाइट में हैं. अर्चना ने शो में दर्शकों को भरपूर मनोरंजन किया था. अपने देसी अंदाज और बड़बोलेपन के लिए अर्चना ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं. इस बीच अर्चना ने हाल में पैपराजी से अपनी बिग बॉस जर्नी को लेकर बात की.एक्ट्रेस ने कहा कि, मैंने शो में अपना दिमाग इस्तेमाल नहीं किया. साथ ही एक्ट्रेस ने टॉप 2 फाइनलिस्ट शिव ठाकरे को लेकर भी काफी कुछ बोल दिया.  


अर्चना ने बताया शिव क्यों बने फाइनलिस्ट
'बिग बॉस सीजन 16' के विनर एमसी स्टेन बने थे जिन्होंने शिव ठाकरे को हराया था. इसके साथ ही शो की ट्रॉफी मंडली के पास गई. अब, हाल ही में अर्चना गौतम ने बताया कि, आखिर क्यों शिव ठाकरे फिनाले तक पहुंचे थे क्योंकि उन्हें शो के बारे में सबकुछ पहले से ही पता था. 


मैंने अपना दिमाग नहीं लगाया...
पैपराजी से बातचीत में अर्चना ने बताया कि, "शिव का एक प्लस प्वाइंट ये था कि वो मराठी बिग बॉस जीत के आया था, तो उसे पता था कि कैसे-कैसे क्या करना है क्या नहीं करना है? उसने पूरे शो में अपना दिमाग लगाया,इसीलिये वो टॉप टू में खा लेकिन मैंने अपना दिमाग नहीं लगाया."


इसके अलावा अर्चना ने एमसी स्टेन पर भी अपना रिएक्शन दिया, जब स्टेन ने मीडिया से कहा कि, वो अर्चना गौतम से कभी कोई सपर्क नहीं रखना चाहते तो अर्चना ने इस पर कहा- 'कोई बात नहीं...'


बता दें कि, पूरे शो के दौरान अर्चना और शिव के बीच कई बार तीखी बहस और झगड़े हुए थे लेकिन शो से बाहर आते ही अर्चना और शिव साथ में पार्टी करते नजर आए थे.ये देखकर फैंस भी हैरान रह गए थे. फराह खान की पार्टी में बिग बॉस 16 के दोनों कंटेस्टेंट्स ने जवानी जानेमन गाने पर जमकर डांस किया था. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था.


यह भी पढ़ें- बढ़ती जा रही है MC Stan की लोकप्रियता, विराट कोहली के बाद अब शाहरुख खान को किया पीछे?