Lock Upp Season 2: एमएक्स प्लेयर और आल्ट बालाजी पर आने वाला ‘लॉक अप’ (Lock Upp) का पहला सीजन बहुत सक्सेसफुल रहा. फेमस सेलिब्रिटीज इस शो का हिस्सा रहे और किसी न किसी वजह से खूब लाइमालइट बटोरी. जल्द ही इसका दूसरा सीजन भी आने वाला है. इस सीजन में ‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) की दो हसीनाओं के आने की उम्मीद है. ये दो हसीनाएं ‘बिग बॉस’ में खूब लाइमलाइट में रही थीं.


अर्चना-सौंदर्या को मिला नया शो


हम बात करें अर्चना गौतम (Archana Gauatam) और सौंदर्या शर्मा (Soundarya Sharma) की. अर्चना लड़ाई-झगड़ों और एंटरटेनमेंट के चलते लाइमलाइट में रहीं, जबकि सौंदर्या का गौतम विग के साथ लव कनेक्शन चर्चा में रहा. अर्चना ‘बीबी 16’ की टॉप 5 कंटेस्टेंट्स में से एक थीं, सौंदर्या भी लंबे समय तक शो का हिस्सा रहीं. बिग बॉस में उनकी जर्नी को फैंस ने खूब पसंद किया, अब खबर आ रही है कि उन्हें ‘लॉक अप सीजन’ (Lock Upp Season 2) के लिए अप्रोच किया गया है.


‘लॉक अप’ में अर्चना-सौंदर्या चला पाएंगी अपना चार्म!


टेलीचक्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘लॉक अप’ के नए सीजन के लिए अर्चना गौतम और सौंदर्या शर्मा को अप्रोच किया गया है. कहा जा रहा है कि मेकर्स के साथ दोनों की बातचीत चल रही है. हालांकि, अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं की गई है कि उन्हें अप्रोच किया गया है या नहीं. अगर ये सच है तो फैंस एक बार फिर दोनों को लॉक अप में देखकर काफी खुश होंगे.






लॉक अप का फॉर्मेट


‘लॉक अप’ का फॉर्मेट काफी हद तक सलमान खान (Salman Khan) के शो ‘बिग बॉस’ की तरह है. बस बात इतनी है कि ‘लॉक अप’ में कंटेस्टेंट्स को जेल में बंद होना पड़ता है और बाहर निकलने के लिए मशक्कत करनी पड़ती है. गेम के फॉर्मेट में भी थोड़ा चेंजमेंट है. पहले सीजन को कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने होस्ट किया था. करण कुंद्रा (Karan Kundrra) इसके जेलर बने थे. मुनव्वर फारूकी ने पहले सीजन की ट्रॉफी अपने नाम की थी.


यह भी पढ़ें- आदिल खान को धमका रही हैं राखी सावंत? एक्ट्रेस ने कोर्ट के बाहर दिए बेगुनाही के सबूत, उल्टा लगा दिए कई संगीन इल्जाम