Bigg Boss 16: अपने ही जाल में फंसी Archana Gautam, बिग बॉस ने दिया ओपन चैलेंज, घरवालों ने सिखाया सबक
Bigg Boss 16: रियलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ में नियमों का उल्लंघन करने पर अर्चना गौतम को सजा मिली.
Bigg Boss 16 Update: पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) कई वजहों से सुर्खियां बटोर रहा है. कभी घरवालों के बीच जमकर लड़ाई होती है, तो कभी लव एंगल के चलते कंटेस्टेंट लाइमलाइट बटोर रहे हैं. यूं तो बिग बॉस का रिकॉर्ड रहा है, जब भी कोई कंटेस्टेंट कैप्टन बनता है, बाकी घरवाले उनके खिलाफ खड़े हो जाते हैं. शिव ठाकरे के लिए भी कैप्टेंसी काफी मुश्किल से भरी रही. इसकी वजह से बीते एपिसोड में उन्हें अपनी कैप्टेंसी से हाथ धोना पड़ गया था. शिव की कैप्टेंसी काफी हद तक अर्चना गौतम (Archana Gautam) के रूल्स ब्रेक करने के चलते हुई थी.
अर्चना को मिली सजा
बिग बॉस ने शिव को सजा देने का अधिकार भी दिया था, लेकिन अर्चना ने इसका भी उल्लंघन किया था. इसके चलते शिव को कैप्टेंसी से फायर कर दिया गया और सजा के रूप में अर्चना को कैप्टन बना दिया गया. अर्चना खुशी से उछल पड़ीं. बिग बॉस ने कहा कि, ये उनकी तरफ से एक ओपन चैलेंज है. वह सभी कैप्टन पर उंगली उठाती रहती हैं, अब देखना होगा कि वह अपनी कैप्टेंसी कितना फेयर निभाती हैं. हालांकि, सभी घरवाले उन्हें परेशान करने के लिए एकजुट आ जाते हैं.
View this post on Instagram
घरवालों ने अर्चना की नाक में किया दम
सभी घरवाले अर्चना गौतम को सबक सिखाने के लिए उन्हें परेशान करते हैं. मान्या अपनी ड्यूटी नहीं करती हैं. बाकी घरवाले उनके रूम से फल और चॉकलेट्स चुराते हैं और उनके सामने खाकर उन्हें चिढ़ाते भी हैं. इसके अलावा आधी रात को सब मस्ती करते हैं. अर्चना इन सब चीजों से परेशान हो जाती हैं. हालांकि, वह कुछ नहीं कहती हैं. आखिर में वह सभी को सोने के लिए कहती हैं और सभी चले जाते हैं. अर्चना कहती हैं कि, उन्होंने एक दिन में कैप्टेंसी अच्छी की है. अब देखना होगा कि, उनके दूसरे दिन की कैप्टेंसी कैसी रहती है.