Bigg Boss 16: साजिद खान के प्लान के मुताबिक, क्या अर्चना गौतम को थप्पड़ मार कर बाहर हो जाएंगे MC स्टेन?
Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 के हालिया एपिसोड में अर्चना गौतम और एमसी स्टेन के बीच लड़ाई देखने को मिली. स्टेन काफी नाजार हैं और शो को छोड़ना चाहते हैं.
Bigg Boss 16: देश के सबसे चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस 16 को लेकर दर्शक काफी उत्साहित हैं. हालिया एपिसोड में कैप्टेंसी टास्क में काफी हंगामा हुआ था. जहां हर कोई कप्तानी के लिए लड़ने की पूरी कोशिश कर रहा था. वहीं अब्दू रोजिक इस हफ्ते के कैप्टन बने हैं. हालांकि, बड़ा क्षण तब आया जब अर्चना गौतम और एमसी स्टेन के बीच लड़ाई छिड़ गई.
शुरू में तो ये लड़ाई बिल्कुल आम लड़ाई जैसी ही लग रही थी लेकिन धीरे-धीरे लड़ाई का स्तर उम्मीद से कहीं ज्यादा बढ़ गया. अर्चना गौतम के कमेंट्स के बाद एमसी स्टेन का गुस्सा फूटा और वह आग बबूला हो उठे.
जैसा कि प्रीकैप में देखा गया है.. ऐसा लग रहा है कि स्टेन बेकाबू हो उठे हैं. वह अपने गुस्से को जाहिर कर रहे हैं और शो से बाहर निकलने के लिए प्लान कर रहे हैं. शो से बाहर जाने के लिए वह हिंसक हो रहे हैं. अपनी ओर से स्टेन संपत्ति को लात मारते हुए देखा गया. साजिद खान उन्हें यह बताते हैं कि यदि वास्तव में उन्हें शो छोड़ना है, तो वह उस शख्स को सिर्फ थप्पड़ मार सकते हैं, जिसका अर्थ है कि उन्हें शो छोड़ना.
इन पूरी एक्टिविटी में खुद बिग बॉस अपना स्टैंड लेते हैं और सभी को गार्डन एरिया में खड़े होकर स्टेन और गौतम दोनों को फटकार लगाते हैं.
क्या हुआ था पूरा वाकया
स्टेन और अर्चना की लड़ाई के बाद, स्टेन, अर्चना के बिहेव से नाराज रहते हैं. वे साजिद शिव और निमरित से कहते है कि अगर मुझे सलमान सर ने गलत कहा तो मैं गलती मान लूंगा अगर अर्चना की गलती होने के बाद भी कुछ नहीं कहा तो मैं उसी वक्त से कुछ नहीं करूंगा. सुबह के एंथम में भी नहीं आउंगा. इसके बाद साजिद स्टेन को खाना खाने के लिए कहते हैं लेकिन स्टेन मना कर देते हैं. वहीं स्टेन कहते हैं मुझे वॉलेंटियर एग्जिट लेनी है.
ये भी पढ़ें:-सीन में थप्पड़ खाकर आपा खो बैठे थे गोविंदा, पलटकर निर्देशक को ही जड़ दिया था तमाचा, जानें किस्सा