ग्रैंड प्रीमियर के साथ Bigg Boss 16 का आगाज, मिलिए शो के 16 फाइनल कंटेस्टेंट्स से, एक नाम है बेहद चौंकाने वाला
Bigg Boss 16 contestants: जिसका इंतजार था, वो खत्म हुआ. 'बिग बॉस' का एक और सीजन शुरू हो गया. इस बार घर में एक से बढ़कर एक कंटेस्टेंट की एंट्री हुई है. एक नाम तो काफी चौंकाने वाला है.
![ग्रैंड प्रीमियर के साथ Bigg Boss 16 का आगाज, मिलिए शो के 16 फाइनल कंटेस्टेंट्स से, एक नाम है बेहद चौंकाने वाला Bigg Boss 16 Confirmed list of contestants on Salman Khan show ग्रैंड प्रीमियर के साथ Bigg Boss 16 का आगाज, मिलिए शो के 16 फाइनल कंटेस्टेंट्स से, एक नाम है बेहद चौंकाने वाला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/02/cbc9c8d65023ba7660149617d81d79c01664651314731126_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Salman Khan Introduced Bigg Boss 16 Contestants: सलमान खान एक बार फिर ‘बिग बॉस’ के साथ टीवी पर हाजिर हो चुके हैं. ‘बिग बॉस 16’ का धमाकेदार अंदाज में आगाज हो गया. पिछले काफी समय से लोगों में उत्सुकता थी कि आखिर इस बार बिग बॉस के घर में कौन-कौन नजर आने वाला है. फाइनली वो सारे चेहरे सामने आ गए. सभी कंटेस्टेंट का दिलचस्प अंदाज में इंट्रोडक्शन कराया गया. आइए मिलवाते हैं ‘बिग बॉस 16’ के सभी 16 फाइनल कंटेस्टेंट्स से.
निमृत कौर अहलूवालिया
स्टेज पर जिस पहली कंटेस्टेंट का परिचय कराया गया, वो ‘छोटी सरदारनी’ फेम टीवी एक्ट्रेस निमृत कौर अहलूवालिया थीं. सलमान ने उनका इंट्रोडक्शन देते हुए उनकी आंखों से पट्टी उतारी. निमृत ने बताया कि वह उनकी सबसे बड़ी फैन हैं. वह एक वकील भी हैं. उन्होंने सलमान के साथ स्टेज पर डांस भी किया. बिग बॉस के घर में प्रवेश करते ही उन्हें एक स्पेशल पावर भी मिल गया. वह सभी कंटेस्टेंट का बेड डिसाइड करेंगी.
अब्दू रोजिक
दूसरे कंटेस्टेंट के तौर पर अब्दू रोजिक का स्वागत किया गया. वह तजाकिस्तानी सिंगर हैं. उन्होंने सलमान का गाना ‘दिल दीवाना’ गाकर स्टेज पर एंट्री मारी. उन्होंने अपना परिचय देते हुए बताया कि वह 19 साल के हैं और सिंगर होने के साथ-साथ बॉक्सर भी हैं.
अंकित गुप्ता, प्रियंका चाहर चौधरी
अंकित गुप्ता और प्रियंका चाहर चौधरी ने कपल एंट्री की है. दोनों ने ‘उड़ारियां’ में पति-पत्नी का किरदार निभाया था. उनकी केमिस्ट्री से सलमान काफी इंप्रेस नजर आए. शो में दोनों ने अपने रिलेशनशिप स्टेटस का खुलासा किया. उन्होंने एक-दूसरे को बेस्ट फ्रेंड बताया. सलमान दोनों के साथ खूब मस्ती करते नजर आएं. उन्होंने दोनों का फ्रेंडशिप टेस्ट भी लिया.
एमसी स्टेन
हिप-हॉप रैपर व सिंगर अल्ताफ शेख उर्फ एमसी स्टेन भी ‘बिग बॉस’ के घर में नजर आए. उन्होंने आते ही स्टेज पर अपनी धमाकेदार परफॉर्मेंस से आग लगा दी. उन्होंने बताया कि, वह शो में अपने विवादों को क्लियर करेंगे और मेडिटेशन करेंगे. उन्होंने सलमान को फिंगर से पी-टाउन सिग्नेचर स्टेप करना सिखाया. यह भी बताया कि उनकी गर्लफ्रेंड का नाम अनम शेख उर्फ बूबा है और अगले साल वह सगाई करेंगे.
अर्चना गौतम
‘हसीना पार्कर’ फेम एक्ट्रेस अर्चना गौतम भी ‘बिग बॉस 16’ की कंफर्म कंटेस्टेंट में से एक हैं. हाल ही में उन्होंने कांग्रेस की ओर से एमएलए के लिए चुनाव लड़ा था, मगर हार का सामना करना पड़ा. वह मेरठ की रहने वाली हैं. उन्होंने बताया कि, वह प्यार में धोखा खा चुकी हैं. इसलिए वह शो में किसी के करीब आने से डर रही हैं.
गौतम विग
‘बिग बॉस 16’ में टीवी एक्टर गौतम विग भी दिखेंगे. उन्हें टीवी का ऋतिक रोशन कहा जाता है. गौतम ने उनके स्टाइल में ही एंट्री मारी. सलमान ने उनका परिचय कराया. उन्होंने गौतम और अर्चना के बीच कनेक्शन बनाने की भी कोशिश की. अब देखते हैं आगे क्या रिजल्ट आता है.
शालीन भनोट
टीवी एक्टर शालीन भनोट भी ‘बिग बॉस 16’ के कंफर्म कंटेस्टेंट में से एक हैं. उन्होंने धमाकेदार डांस के साथ शो में एंट्री की और उन्होंने सलमान की होस्टिंग के रूप में छुट्टी करने की इच्छा जाहिर की. वह बिग बॉस को होस्ट करना चाहते हैं. उन्हें सलमान की तरह सुपरस्टार बनना है.
सौंदर्या शर्मा
भोजपुरी एक्ट्रेस सौंदर्या शर्मा भी ‘बिग बॉस 16’ में नजर आएंगी. वह बिग बॉस के घर का तापमान बढ़ाती दिख सकती हैं. वह एक पेशेवर मॉडल भी हैं और डेंटिस्ट भी. वह एक इंट्रेस्टिंग पर्सनैलिटी हो सकती हैं बिग बॉस के घरवालों के लिए. उन्हें पवन सिंह के साथ ‘तुमसा कोई प्यारा’ गाने में देखा जा चुका है. वेब सीरीज में भी काम कर चुकी हैं, मगर उतनी पॉपुलैरिटी हासिल नहीं कर पाई हैं. देखते हैं ‘बिग बॉस’ से उनकी किस्मत चमकती है या नहीं.
शिव ठाकरे
‘बिग बॉस मराठी 2’ के विनर रह चुके शिव ठाकरे भी ‘बिग बॉस 16’ के कंफर्म कंटेस्टेंट हैं. उन्होंने बताया कि वह इसे भी जीतने के लिए एकदम तैयार हैं. अगर सही मायने में देखा जाए तो शिव दूसरे सभी कंटेस्टेंट पर भारी पड़ सकते हैं, क्योंकि उनके पास पहले से ही इस तरह के शो का अनुभव है.
सुंबुल तौकीर
‘इमली’ फेम एक्ट्रेस सुंबुल तौकीर खान ने ‘बिग बॉस 16’ में ‘चका चक’ गाने पर धमाकेदार डांस कर एंट्री मारी. उन्होंने स्टेज पर सलमान के साथ भी डांस किया. 18 साल की सुंबुल शो की सबसे छोटी कंटेस्टेंट हैं. स्टेज पर वह सलमान की नकल उतारती दिखीं. वह एक तगड़ी कंटेस्टेंट साबित हो सकती हैं. उनके चाहने वालों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती ही जा रही है.
मान्या सिंह
सलमान के शो ‘बिग बॉस 16’ की एक और कंफर्म कंटेस्टेंट बनीं 2020 की मिस फेमिना इंडिया की रनर-अप मान्या सिंह, जो कुशीनगर की रहने वाली हैं. उनके पिता मुंबई में रिक्शा चलाते हैं. उन्होंने बताया कि ‘मिस इंडिया’ बनने के बाद भी उन्हें कुछ खास कामयाबी हाथ नहीं लगी. उन्हें अपने स्किन कलर की वजह से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
गोरी नागोरी
‘बिग बॉस 16’ में राजस्थान की मशहूर डांसर गोरी नागोरी की भी एंट्री हुई है, जिन्होंने अपनी डांस परफॉर्मेंस से स्टेज पर आग लगा दी. इस दौरान सलमान उन्हें इंग्लिश सिखाते नजर आएं तो वहीं गोरी उन्हें राजस्थानी सिखाती दिखीं. शो में विविधता लाने के लिए गोरी को कंटेस्टेंट के तौर पर चुनना लोगों को पसंद आ सकता है. उन्हें हरियाणा का शकीरा कहा जाता है.
टीना दत्ता
टीवी एक्ट्रेस टीना दत्ता के नाम की पहले से ही काफी चर्चा हो रही थी. एक समय में वह टीवी पर राज करती थीं. अब ‘बिग बॉस 16’ से फिर से उन्हें यह मौका मिल सकता है. वह शो में सलमान के लिए बंगाली मिठाई लेकर आईं. उन्होंने बताया कि वह बीबी हाउस में मिंगल होना चाहती हैं, क्योंकि वह काफी समय से सिंगल हैं.
श्रीजिता डे
‘उतरन’ फेम श्रीजिता डे ने भी टीना दत्ता के तुरंत बाद शो में एंट्री मारी. उन्होंने बताया कि ‘उतरन’ के अलावा दोनों ने साथ में एक और शो में काम किया और वे एक-दूसरे की खास दोस्त हैं. टीना और श्रीजिता ने एक दूसरे के बारे में काफी बातें बताईं. श्रीजिता ने तो सलमान को आई लव यू तक कह डाला.
साजिद खान
बॉलीवुड फिल्ममेकर साजिद खान भी ‘बिग बॉस 16’ का हिस्सा होंगे. उन्होंने खास अंदाज में शो में एंट्री मारी. उन्होंने खुद को बीबी 16 का होस्ट बताया और ढेर सारी मस्ती करते नजर आएं. उन्होंने बताया कि वह काफी समय से खाली थे और इसलिए उन्होंने ‘बिग बॉस 16’ में आने का फैसला किया. साजिद का शो में होना सबसे सरप्राइजिंग एलिमेंट है. उनकी जिंदगी काफी विवादित रही है. उन पर सेक्सुकअल हैरेसमेंट के कई गंभीर आरोप लग चुके हैं. देखना दिलचस्प होगा कि वह अपनी सफाई में दुनिया के सामने क्या तथ्य रखते हैं.
‘बिग बॉस 16’ की पहली लड़ाई
बीबी हाउस में पहली लड़ाई हुई. निमृत कौर अहलूवालिया और अर्चना गौतम बेड को लेकर आपस में उलझ पड़ीं. निमृत ने अर्चना को बेड चेंज करने के लिए कहा था. उन्हें यह पावर मिला हुआ है. फिलहाल अभी तो सिर्फ आगाज हुआ है, आगे देखिए क्या-क्या अंजाम सामने आता है.
यह भी पढ़ें:-
एयरपोर्ट पर महिला ने छूए 'रामायण' फेम अरुण गोविल के पैर, दिल को छू जाने वाला वीडियो वायरल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)