Archana Gautam Troll : टीवी के सबसे बड़े और विवादित रिएलिटी शो 'बिग बॉस' के 16वें सीज़न की शुरुआत हो चुकी है, और हर सीज़न की तरह इस सीज़न में भी पहले ही दिन से शुरू हो चुके हैं कंटेस्टेंट्स के बीच झगड़े. फिलहाल मेरठ की अर्चना गौतम शो में काफी अग्रेसिव नज़र आ रही हैं. कभी ड्यूटी को लेकर तो कभी अपने बेड को लेकर अर्चना घर की पहली कैप्टन निमृत कौर अहलूवालिया से भिड़ती नज़र आईं. इन सबके बीच अर्चना अपनी कुछ हरकतों की वजह से भी सोशल मीडिया पर लोगों के निशाने पर आ गई हैं.
अर्चना पर क्यों भड़के लोग?
दरअसल, अपनी एंट्री के बाद अर्चना और अब्दू कुछ और कंटेस्टेंट्स के साथ लिविंग एरिया में बैठे हुए थे. इस दौरान अर्चना ने अब्दू को कहा कि वो उन्हें दिख नहीं रहे हैं. ये कहकर वो ज़ोर-ज़ोर से हंसने लगीं. इतना ही नहीं अर्चना ने ये कहते हुए भी अब्दू का मज़ाक उड़ाया कि अच्छा है उन्होंने अलग बैड मिला है वरना कोई उन्हें आधी रात को लात मार देता. हालांकि अब्दू हिंदी नहीं समझते इसलिए उन्होंने अर्चना की बात पर कोई रिएक्ट नहीं किया और वो बस मुस्कुरा दिए.
उड़ाया सुंबुल तौकीर के नाम का मजाक वैसे अर्चना का मज़ाक उड़ाने का सिलसिला यहीं नहीं रुका. बातों-बातों में अर्चना 'इमली' फेम एक्ट्रेस सुंबुल तौकीर के नाम का भी मज़ाक उड़ाया जो लोगों को पसंद नहीं आ रहा. सलमान खान द्वारा स्टेज पर इंट्रोडक्शन के बाद जब सुंबुल तौकीर ने घर के अंदर कदम रखा तो अर्चना गौतम और शिव ठाकरे को सुंबुल तौकीर के नाम पर चर्चा करते देखा गया. अर्चना कहती दिखीं कि शंभू एक नाम है और इमली अभिनेत्री का नाम सुंबुल क्यों है. अर्चना की यही बात लोगों को हजम नहीं हो रही है.
ये भी पढ़ें :