(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bigg Boss 16: अब्दु रोजिक पॉपुलैरिटी में सबसे आगे, एक हफ्ते की मिल रही इतनी मोटी फीस
Abdu Rozik fees for Bigg Boss 16: अब्दु सलमान के भी फेवरेट हैं और वह शो में उनके साफ-सुथरे खेल की तारीफ कर चुके हैं. इस वजह से अब्दु शो में हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में शामिल हैं.
Abdu Rozik in Bigg Boss 16: बिग बॉस सीजन 16 (Bigg Boss 16) के सबसे पॉपुलर कंटेस्टेंट अब्दु रोजिक (Abdu Rozik) शो में अपनी क्यूट हरकतों की वजह से अक्सर चर्चा का विषय बन जाते हैं. वह जब से शो में आए हैं उनकी पॉपुलैरिटी और ज्यादा बढ़ गई है. अब्दु सलमान के भी फेवरेट हैं और वह शो में उनके साफ़-सुथरे खेल की तारीफ कर चुके हैं. अब्दु ना बिग बॉस के घर में किसी से लड़ते हैं ना झगड़ते हैं बल्कि अपने मिजाज से दर्शकों के फेवरेट बन चुके हैं. आपको बता दें कि अब्दु को शो में आने के लिए हर हफ्ते तकरीबन 2.5 लाख रुपये दिए जा रहे हैं.इस वजह से अब्दु शो में हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में शामिल हैं.
बता दें कि अब्दु दुनिया के सबसे छोटे सिंगर हैं जिनकी लंबाई सिर्फ 3 फुट 1 इंच है. तजाकिस्तान के रहने वाले अब्दु रोजिक का जन्म 3 सितंबर 2003 को हुआ था. ये दुनिया के सबसे छोटे इंसान हैं. अब्दु की उम्र 19 साल है लेकिन देखने में वह 5 साल के बच्चे की तरह हैं. अब्दु को बचपन से ही गाने का शौक था और यही शौक उन्हें पॉपुलैरिटी दिला गया. तजाकिस्तान में रैप गानों से एक नई पहचान मिली. अब्दु सोशल मीडिया पर खासे पॉपुलर हैं और बॉलीवुड सेलेब्स भी इनके टैलेंट के दीवाने हैं.
क्या है हाइट में छोटे रहने की वजह?
अब्दु को बचपन से रिकेट्स नाम की बीमारी है. इस बीमारी से शरीर में 'कैल्शियम' और 'विटामिन D' की कमी से हो जाती है जिसकी वजह से शरीर का आकार बढ़ नहीं पाता और हाइट कम ही रह जाती है.
साथ ही इस बीमारी से हड्डियां भी कमजोर हो जाती हैं, जिसकी वजह से हाइट का बढ़ना रुक जाता है यही कारण है कि अब्दु रोजिक की लंबाई बढ़नी रुक गई और उम्र बढ़ती चली गई. पैसों की तंगी के कारण परिवार उनका ढंग से इलाज नहीं करवा पाया लेकिन अब्दु ने हार नहीं मानी और वह संघर्ष करते हुए शीर्ष पर पहुंचे.
यह भी पढ़ें- बॉलीवुड के सुपर कूल डैड हैं सैफ अली खान...बेटे तैमूर के साथ मालदीव में ऐसे मनाया लग्जरी वेकेशन