Naagin 7: तेजस्वी प्रकाश के बाद Bigg Boss 16 से ये कंटेस्टेंट Naagin 7 की बन सकती हैं लीड एक्ट्रेस
Naagin 7: नागिन सीजन 7 के लिए एक बार फिर लीड एक्टर्स की सर्च शुरू हो गई है. तेजस्वी प्रकाश के बाद इस बार भी बिग बॉस 16 से नागिन के लीड रोल के लिए दो कंटेस्टेंट को लिया जा सकता है.
![Naagin 7: तेजस्वी प्रकाश के बाद Bigg Boss 16 से ये कंटेस्टेंट Naagin 7 की बन सकती हैं लीड एक्ट्रेस Bigg Boss 16 Contestant Archana Gautam and Priyanka Chahar Choudhary can be lead actresses of Naagin 7 Naagin 7: तेजस्वी प्रकाश के बाद Bigg Boss 16 से ये कंटेस्टेंट Naagin 7 की बन सकती हैं लीड एक्ट्रेस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/08/1e58127e4771d4a29cb875ebc96f523d1670467118492209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Naagin 7: ‘बिग बॉस 15’ के घर से बाहर निकलने और रियलिटी शो की ट्रॉफी जीतने से पहले ही, तेजस्वी प्रकाश ने इस साल एकता कपूर के सुपरनेचुरल थ्रिलर सीरीज ‘नागिन’ के छठे सीज़न को पा लिया था और एक्ट्रेस ने इसमें लीड रोल प्ले किया था. तब से, तेजस्वी नागिन के रूप में दिल जीतने में बिजी है और अब सीरियल में डबल रोल में भी नजर आ रही है. वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सीजन 7 की अगली नागिन भी ‘बिग बॉस’ के घर से चुनी जाएगी.
अर्चना और प्रियंका नागिन 7 में आ सकती हैं नजर
सोशल मीडिया बज से पता चला है कि तेजस्वी के सुपर सफल सीज़न के बाद, मेकर्स दो एक्ट्रेसेस से कॉन्टेक्ट करने की प्लानिंग कर रहे हैं हैं, जो बिग बॉस 16 में बतौर कंटेस्टेंट नजर आ रही हैं और ये नागिन 7 के लीड स्टार्स हैं. ये घरवाले हैं BB16 की स्टार कंटेस्टेंट अर्चना गौतम और एक्ट्रेस प्रियंका चाहर चौधरी. दोनों नेटिज़न्स के बीच काफी पॉपुलर हैं और दर्शकों को पसंद है कि जब भी उनका साथी कंटेस्टेंट्स के साथ झगड़ा होता है तो वे ड्रामा क्वीन बन जाती हैं. दोनों इस सीज़न में सबसे ज्यादा एक्टिव और एंटरटेनिंग सेलेब्स में से हैं.
View this post on Instagram
फैंस दे रहे फनी सुझाव
हालांकि, फैंस के पास मेकर्स के लिए कुछ फनी सुझाव हैं जो जल्द ही नागिन 7 के लिए कास्टिंग शुरू करेंगे. अर्चना और प्रियंका के बजाय, नेटिज़न्स को लगता है कि टीना दत्ता और निमृत कौर अहलूवालिया नागिन के कैरेक्टर के लिए बेहतर होंगी. वैसे बता दें कि तेजस्वी के अलावा, नागिन के सीज़न 6 में उनके बिग बॉस 15 के घरवाले प्रतीक सहजपाल और सिम्बा नागपाल भी थे.
ये भी पढ़ें:-Bigg Boss 16: शिव ने कबूला मराठी 'बिग बॉस' में हो गया था प्यार, बोले- हाथ पर नाम भी लिखवा लिया था
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)