Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 सबसे ज्यादा पॉपुलर रियलिटी शो है. बिग बॉस के हर सीजन में कंटेस्टेंट के बीच लड़ाई झगड़ा देखने को मिलता है. घर में कंटेस्टेंट के बीच कभी प्यार तो कभी तकरार चलती रहती है. सीजन 16 में भी यही सब देखने को मिल रहा है. जो कंटेस्टेंट अच्छे दोस्त होने का दावा करते थे वहीं दिन गुजरने के साथ एक दूसरे के खिलाफ नजर आ रहे हैं और एक दूसरे पर जमकर आरोप भी लगा रहे हैं. चलिए यहां जानते हैं सीजन 16 में एक महीने में किन घरवालों के कितनी बार रिश्ते बदले हैं.


सुंबुल-शालीन-टीना के रिश्ते की कई बार बदली इक्वेशन


सुंबुल, शालीन और टीना शो की शुरुआत में अच्छे दोस्त हुआ करते थे. तीनों एक साथ चिल करते नजर आते थे. लेकिन इसी दौरान सुंबुल के पिता शो में आकर शालीन और सुंबुल की दोस्ती पर आपत्ति जताते हैं. वे कहते हैं कि शालीन और टीना मिलकर सुंबुल का मजाक उड़ाते हैं. सुंबुल तौकीर के पिता ने शालीन से यह तक कह दिया था कि, उन्होंने एक्ट्रेस का तमाशा बना दिया है. उन्होंने शालीन को खूब खरी-खोटी सुनाई थी. साथ ही सुंबुल को नसीहत दी थी कि, लोग उनका फायदा उठा रहे हैं, इसलिए उन्हें अकेले खेलना चाहिए. हालांकि, पिता की नसीहत के बावजूद वह शालीन और टीना से माफी मांगने पहुंच गईं थीं. बाद में सुंबुल, शालीन और टीना के बीच सब कुछ ठीक हो गया था और वे फिर से दोस्त बन गए.




बीते एपिसोड में शालीन की टीना और सुंबुल से हुई लड़ाई
इसके बाद भी कई बार इनके रिश्ते की इक्वेशन बदलती नजर आई है. टीना और शालीन के बीच भी सुंबुल को लेकर कई बार झगड़े हुए हैं. मंगलवार के एपिसोड में भी सुंबुल के टीना का राशन डिलीवरी ना करने पर सुंबुल टीना और शालीन में झगड़े होते हैं. टीना सुंबुल से काफी नाराज नजर आती हैं वहीं शालीन भी सुंबुल को काफी सुनाते हैं. इसके बाद नॉमिनेशन टास्क में भी शालीन टीना को फूल ज्यादा देते हैं, लेकिन सुंबुल को नहीं. इसके बाद भी दोनों के बीच काफी झगड़ा हो जाता है. सुंबुल यहां तक कह देती हैं कि वह शालीन के साथ उनकी दोस्ती अब फिर नहीं होगी. वहीं टीना भी शालीन को फेक कहती हैं और कहती है कि वह हर वक्त एक्टिंग करते हैं.


गौतम-निमृत और शिव के रिश्ते भी बदले
बिग बॉस सीजन 16 में गौतम और निमृत भी शुरू में अच्छे दोस्त थे. दोनों को अक्सर एक दूसरे के साथ बातें करते और हंसी मजाक करते देखा जाता था. निमृत भी अपने दोस्त गौतम का पूरा सपोर्ट करती थीं. लेकिन सौंदर्या की वजह से गौतम निमृत को टाइम नहीं दे पाते थे. इसके बाद निमृत ने शिव एंड साजिद ग्रुप के साथ टाइम स्पेंड करना शुरू कर दिया. वहीं कैप्टन टास्क के दौरान जब निमृत को घर के राशन और शिव में से एक को चुनना था तो निमृत शिव को कैप्टन के लिए चुनती हैं. इस बात से गौतम नाराज हो गए थे और निमृत से उनका काफी झगड़ा हुआ था. इसी के बाद दोनों के रिश्ते की इक्वेशन बदल गई थी. दोनों ने बाद में पैचअप भी किया लेकिन दोस्ती में आई दरार भर ना सकी. अब निमृत गौतम की बजाय शिव की दोस्त बन चुकी हैं.




गोरी, साजिद और शिव के रिश्ते की इक्वेशन भी बदली
बिग बॉस सीजन 16 को एक महीने से ज्यादा हो गया है. इस दौरान गोरी, शिव और साजिद एक ग्रुप में नजर आए थे. सभी साथ में टास्क करते और एक दूसरे का सपोर्ट करते देखे जाते थे. लेकिन निमृत की शिव-साजिद के ग्रुप में एंट्री गोरी को पसंद नहीं आई. इसके बाद गोरी ने स्टेन से भी बात की कि उन दोनों को शिव और साजिद कभी आगे नहीं आने देते हैं. इसके बाद गोरी सौंदर्या और गौतम के साथ टाइम स्पेंड करती नजर आईं. वहीं पिछले शुक्रवार के वार में होस्ट सलमान खान ने गोरी की पोल खोलते हुए बताया कि वह साजिद और शिव की बुराई करती हैं. इसके बाद इनके रिश्ते की इक्वेशन बदल गई. साजिद और शिव गोरी से काफी खफा हो गए. वहीं गोरी भी अपने पहले वाले ग्रुप को छोड़कर अब सौंदर्या और गौतम के ग्रुप में शामिल हो गई हैं.




अर्चना और प्रियंका की दोस्ती भी टूटी
बिग बॉस 16 में अर्चना और प्रियंका शुरुआत में दोस्त बने थे. बिग बॉस ने भी दोनों को कहा था कि वे साथ में जो करती हैं वे सही करती हैं लेकिन शेखर सुमन के बिग बुलेटिन के दौरान अर्चना ने प्रियंका के अनहाईजिनिक तरीके से खाना बनाने पर सवाल खड़े कर दिए थे. इसके बाद दोनों के रिश्ते की इक्वेशन बदल गई. दोनों के बीच काफी लड़ाई झगड़ा भी हुआ. हालांकि बीते दो चार दिन से दोनों फिर एक दूसरे की दोस्त बनी थीं लेकिन कल हुए नॉमिनेशन टास्क के दौरान फिर दोनों की दोस्ती टूट गई .





फिलहाल ये देखने वाली बात होती ही बिग बॉस के सीजन 16 के खत्म होने तक और कितनी बार कंटेस्टेंट की इक्वेशन घर में बदलेगी. 


ये भी पढ़ें:-फिल्म 'The Crew' में नजर आएंगी करीना कपूर, तब्बू और कृति सेनन, सिजलिंग फोटोशूट के साथ की अनाउंसमेंट