BB 16 Contestant Gautam Vig On Divorce: टीवी शो ‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) की शुरुआत हो गई है. सीजन में एक से बढ़कर एक कंटेस्टेंट आए हैं, जो अच्छा गेम खेल रहे हैं. गौतम विग (Gautam Vig) भी बेहतरीन प्लेयर के रूप में उभर रहे हैं. वह एक्टिव हैं, खुलकर अपनी राय रख रहे हैं और अच्छे से अपना गेम खेल रहे हैं. फैंस उन्हें पसंद कर रहे हैं. गौतम विग बिग बॉस हाउस में सिंगल हैं और कई बार अन्य एक्ट्रेसेस के साथ उनका नाम जोड़कर उन्हें चिढ़ाया जाता है. कभी-कभी वह खुद भी को-कंटेस्टेंट्स के साथ फ्लर्ट करते हुए नजर आते हैं. हालांकि, क्या आप जानते हैं कि, वह तलाकशुदा हैं.
गौतम विग ने ‘साथ निभाना साथिया 2’, ‘नामकरण’ और ‘पिंजरा खूबसूरती का’ जैसे सीरियल्स में काम कर चुके हैं. इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले गौतम विग ने अपनी बचपन की दोस्त ऋचा गेरा (Gautam Vig Wife) से शादी की थी, जो ‘सपने सुहाने लड़कपन के’ फेम एक्टर अंकिता गेरा की बहन हैं. दोनों ने साल 2013 में शादी की थी और करीब एक दशक तक साथ रहने के बाद साल 2020 में दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए.
तलाक पर बोले गौतम विग
‘ईटाइम्स’ संग बातचीत में गौतम विग ने अपने तलाक की वजह का खुलासा किया है. गौतम विग ने बताया कि, साल 2020 में उनका अपनी पत्नी से तलाक हो गया. दोनों आपसी सहमति से अलग हुए और आज भी एक-दूसरे से कनेक्ट हैं. उन्होंने कहा, “हम ऑफिशियली अलग हो गए हैं और हमारे बीच कोई भी गलत भावनाएं नहीं हैं. ऋचा और मैं एक-दूसरे को बचपन से जानते हैं और हमारे परिवार अभी भी जुड़े हुए हैं. मैंने हमेशा उनका सम्मान किया है और आगे भी करता रहूंगा.”
गौतम विग के तलाक की वजह
गौतम विग और ऋचा के अलग होने की वजह उनका प्रोफेशन था. गौतम अपनी पर्सनल लाइफ को प्राइवेट नहीं रख सकते हैं और ऋचा को प्राइवेट लाइफ पसंद है. दोनों का जिंदगी को देखने का नजरिया अलग है. एक्टर ने कहा, “समय के साथ आपका नजरिया बदल जाता है. मैं अपने काम के चलते अपनी पर्सनल लाइफ को टाइम नहीं दे पा रहा था. वह समझ गईं कि, मैं किस प्रोफेशन में हूं. इसलिए, एक साथ रहकर एक-दूसरे पर चिल्लाने से बेहतर अलग होना सही था. हमारे बीच कोई विवाद नहीं है. हम अच्छे दोस्त हैं. भले ही हम अब साथ नहीं हैं, हम अपने काम के प्रति एक-दूसरे की कमिटमेंट्स की सराहना करते हैं.”
यह भी पढ़ें