Shalin Bhanot In Bigg Boss 16: पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ (Bigg Boss) सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले रियलिटी शोज में से एक है. हर साल बॉलीवुड, टीवी, भोजपुरी से म्यूजिक इंडस्ट्री तक के कई सेलिब्रिटीज शो का हिस्सा बनते हैं और दर्शक ये तय करते हैं कि, कौन सीजन की ट्रॉफी हासिल करने लायक है. कई फेमस टीवी एक्टर इस शो का हिस्सा बन चुके हैं और कई सितारों को अप्रोच किया जाता है, लेकिन वे मना कर देते हैं. हालांकि, एक टीवी एक्टर ने शो को कई बार रिजेक्ट करने के बाद आखिरकार इसके ऑफर को अब एक्सेप्ट कर लिया है.


बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) की सरपरस्ती में चलने वाला शो ‘बिग बॉस’ का 16वां सीजन (Bigg Boss 16) जल्द ही प्रसारित होने वाला है. अब तक इस सीजन के लिए चुने गए कंटेस्टेंट की लिस्ट सामने नहीं आई है, लेकिन कई नामों की चर्चा टीवी गलियारे में हो रही हैं. एक नाम टीवी के मशहूर अभिनेता शालीन भनोट का भी है.


शालीन भनोट होंगे ‘बिग बॉस 16’ का हिस्सा!


‘कुलवधू’, ‘दो हंसों का जोड़ा’ और ‘नागिन’ जैसे टीवी शोज में काम कर चुके एक्टर शालीन भनोट (Shalin Bhanot) छोटे पर्दे के सबसे चर्चित एक्टर्स में से एक हैं. उन्हें कई बार ‘बिग बॉस’ के लिए अप्रोच किया जा चुका है, लेकिन इस बार उन्होंने शो के ऑफर को एक्सेप्ट कर लिया है. ‘पिंकविला’ की रिपोर्ट के मुताबिक, शालीन इस सीजन का हिस्सा बनने पर काफी एक्साइटेड हैं.






पहले ठुकरा चुके हैं ऑफर


पोर्टल ने सूत्र के हवाले से लिखा है, “शालीन से पहले भी बीते सीज़न के लिए संपर्क किया गया था, लेकिन कुछ अन्य कमिटमेंट्स के कारण वह इसे एक्सेप्ट नहीं कर सके. हालांकि, उन्होंने अब ‘बिग बॉस 16’ का हिस्सा बनने के लिए हामी भर दी है और शो का हिस्सा बनने को लेकर वह बहुत उत्साहित हैं.”


बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट्स


सलमान खान के शो के अपकमिंग सीजन का प्रोमो बीते दिन लॉन्च हुआ था. हालांकि, इसके प्रीमियर की डेट का एलान नहीं किया गया है, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक शो 1 अक्टूबर 2022 से शुरू हो सकता है. कंटेस्टेंट्स की बात करें तो लिस्ट में शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra), मुनव्वर फारूकी, कनिका मान और शिविन नारंग जैसे सेलिब्रिटीज का नाम सामने आ रहा है.


यह भी पढ़ें-


KBC 14: अगले जन्म में पत्रकार बनना चाहते हैं अमिताभ बच्चन, केबीसी 14 में बताई वजह


KBC 14: 79 साल के अमिताभ बच्चन की घर में होती है पिटाई? बिग बी बोले- इसमें कोई बड़ी बात नहीं, मैं इस उम्र में भी...