Bigg Boss 16 Contestant Manya Singh: टीवी जगत का रियलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) बीती रात 1 अक्टूबर से शुरू हो गया. टीवी, बॉलीवुड और म्यूजिक इंडस्ट्री से कई सेलिब्रिटीज अब बिग बॉस के हाउस में बंद हो गए हैं. इनमें से एक ‘मिस इंडिया’ रनर-अप मान्या सिंह (Manya Singh) भी हैं. मान्या साल 2020 में रनरअप बनी थीं और ‘बिग बॉस 16’ में अपना जलवा दिखाने के लिए एकदम तैयार हैं.


बीती रात ग्रैंड प्रीमियर में मान्या सिंह की शो में धमाकेदार एंट्री हुई. उन्होंने अपनी जिंदगी से जुड़ी कई सारी बातें भी बताईं. उन्होंने बताया कि, 6-7 साल की मेहनत के बाद वह ‘मिस इंडिया’ पेजेंट के लिए सिलेक्ट हुईं और रनर-अप बनीं. उनके लिए ये सफर आसान नहीं रहा. यही नहीं, मिस इंडिया रनर-अप बनने के बाद भी उन्हें करीब 2 सालों से काम नहीं मिला. इन दो सालों में उन्हें बस एक ऐड कमर्शियल मिला. सलमान भी ये सुनकर हैरान रह जाते हैं.


मिस इंडिया रनर-अप बनने बाद भी नहीं मिल रहा काम


जब सलमान खान ने मान्या सिंह से पूछा कि, उन्हें दो सालों में काम क्यों नहीं मिला. तब उन्होंने बताया कि, उनके डार्क स्किन के चलते कोई उन्हें काम नहीं देता है. लोग कहते हैं कि, उनकी पर्सनैलिटी एक्ट्रेसेस की तरह नहीं है. लोग उनके सांवलेपन के चलते उनका मजाक बनाते थे. हालांकि, अब वह बिग बॉस के प्लेटफॉर्म के जरिए अपनी पहचान बनाना चाहती हैं.






पिता अभी भी चलाते हैं ऑटो


मान्या सिंह कुशीनगर की रहने वाली हैं और उनके पिता मुंबई में ऑटो रिक्शा चलाते हैं. वह गर्व से इस बात को एक्सेप्ट करती हैं और कहती हैं कि वह कई बार अपने पिता के ऑटो में बैठकर काम पर जाया करती थीं. यही नहीं, मान्या सिंह बताती हैं कि, मिस इंडिया रनर-अप का खिताब जीतने के बाद भी उनके पिता ऑटो चलाते हैं, क्योंकि मॉडल को काम नहीं मिल रहा है और उनके पैरेंट्स अपनी बेटी पर कोई भार नहीं डालना चाहते हैं. मान्या ने ये भी बताया कि, वह हर रोज ऑडिशन देती हैं और कभी हार नहीं मानती हैं. सलमान खान मान्या सिंह के स्ट्रगल कहानी सुन उनसे इंप्रेस होते नजर आए.


यह भी पढ़ें


Bigg Boss 16: बिग बॉस के घर में साजिद खान की एंट्री पर सोशल मीडिया पर भड़के लोग, कहा- ऐसे शख्‍स को तो...


अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती हैं Naamkarann फेम एक्ट्रेस, पिता ने कहा- नहीं हैं इलाज के पैसे