Manya Singh On Fight In Bigg Boss 16: ‘मिस इंडिया रनर-अप’ रह चुकीं मान्या सिंह (Manya Singh) भी कॉन्ट्रोवर्शियल शो ‘बिग बॉस 16’ की 16 कंटेस्टेंट्स में से एक थीं. उन्होंने साल 2020 में मिस इंडिया का खिताब जीतने पर सुर्खियां बटोरी थीं और हाल ही में बिग बॉस के घर में उनकी लड़ाइयों की चर्चाएं हुईं. मान्या सिंह शो में कई को-कंटेस्टेंट्स से लड़ चुकी हैं और इस दौरान वह ‘मिस इंडिया’ का रौब दिखाती भी नजर आईं. लोगों को लगने लगा था कि, उनमें अहंकार आ गया है. अब एक्ट्रेस ने इस बारे में बात की है.
बिग बॉस से बेघर हो चुकीं मान्या सिंह ने ‘बॉलीवुड लाइफ’ संग बातचीत में बताया है कि, ‘मिस इंडिया’ के टैग का इस्तेमाल करके वह लड़ाई नहीं कर रही थीं, बल्कि इस टाइटल को प्रोटेक्ट कर रही थीं. एक्ट्रेस ने कहा, “इसमें एक अंतर है. लोगों को समझ नहीं आया कि, मैं क्या कहना चाह रही थी. मैं अहंकारी नहीं हूं. मेरे पास अंहकार का ‘ए’ भी नहीं है.”
बिग बॉस हाउस में लड़ाई पर बोलीं मान्या
मान्या सिंह ने ये भी कहा कि, उन्हें खुद के लिए स्टैंड लेने की परवरिश मिली है और उन्होंने जो भी कहा, वह ‘मिस इंडिया’ के टाइटल के सम्मान में कहा था. मान्या ने कहा, “मुझे अपने लिए स्टैंड लेने की परवरिश मिली है. जैसे को तैसा. आपकी कोई बेइज्जती करे, उनकी बेइज्जती करो.” बता दें कि, दिवाली स्पेशल एपिसोड में मान्या सिंह को एविक्ट कर दिया गया था.
खूब ट्रोल हुईं थीं मान्या
मान्या सिंह की बिग बॉस में कई कंटेस्टेंट्स से लड़ाई हो चुकी है. अपने हर लड़ाई में मान्या सिंह को ‘मिस इंडिया’ का खिताब जीतने का रौब दिखाते हुए देखा गया है. श्रीजिता डे को उन्होंने ‘टीवी एक्ट्रेस’ कहकर भी नीचा दिखाया था. इसकी वजह से मान्या सिंह को सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया गया था. लोगों ने कहा था कि, वह मिस इंडिया जीतकर अहंकारी हो गई हैं.
यह भी पढ़ें- Vaishali Thakkar के एक्स BF ने Rahul Navlani पर किया हैरान करने वाला खुलासा, कही ये बड़ी बात