Bigg Boss 16 Promo: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) के द्वारा होस्ट किए जाने वाला रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ (Bigg Boss) के नए सीजन का आगाज हो गया है. बीती रात यानी 1 अक्टूबर 2022 से ग्रैंड प्रीमियर के साथ 16 कंटेस्टेंट का सलमान खान ने परिचय कराया. बॉलीवुड से लेकर टीवी, म्यूजिक और पॉलिटिक्स से जुड़े सितारे बीबी हाउस में कैद हो गए हैं. सभी कंटेस्टेंट्स ने घर में अपना पहला दिन बिताया. शो की पहली कैप्टन निमृत कौर अहलूवालिया (Nimrit Kaur Ahluwalia) बनीं. हालांकि, उन्हें बिग बॉस से डांट पड़ गई.


‘छोटी सरदारनी’ (Choti Sarrdarni) फेम निमृत कौर अहलूवालिया ‘बिग बॉस 16’ की पहली कंटेस्टेंट हैं. उन्हें ‘बिग बॉस’ हाउस में एंट्री करते ही शो की बड़ी जिम्मेदारी मिल गई और उन्हें कैप्टन बना दिया गया. उन्होंने पहले सभी कंटेस्टेंट के लिए बेड डिसाइड किए और उनके बीच काम का बंटवारा किया. उन्हें बीते एपिसोड में कैप्टन के रूप में अपना काम सही से ना करने की वजह से बिग बॉस ने फटकार लगाई थी और अब एक बार फिर वह बिग बॉस की नजरों में आ गईं.


निमृत कौर को कैप्टेंसी निभाने की मिली नसीहत


‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) के अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो वीडियो मेकर्स ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में बिग बॉस सभी कंटेस्टेंट से कहते हैं कि, अगर बिग बॉस कोई आदेश देते हैं तो सभी लोगों को तुरंत उसे फॉलो करना है. इसके बाद बिग बॉस निमृत का नाम लेते हैं और उनसे कहते हैं कि, इस बार बिग बॉस की कैप्टन पर 24 घंटे नजर होगी. जब भी मुझे लगा कि कैप्टन अपनी कैप्टेंसी निभाने में कहीं भी चूक रहा है तो फोन की घंटी बजेगी और तुरंत कैप्टन को कैप्टेंसी के पद से फायर कर दिया जाएगा. ये सुनकर निमृत कौर हैरान रह जाती हैं. इससे लगता है कि, इस बार कंटेस्टेंट को बहुत सोच-समझकर अपना गेम खेलना होगा.






यह भी पढ़ें


KBC Crorepati: कबाड़ी की दुकान पर कमाई थी 10 रुपये, KBC गए तो जीते 1 करोड़, अब इस हाल में हैं ताज मोहम्मद


Bigg Boss के मंच पर सलमान के सामने 'इमली' ने सुनाई पावरफुल कविता, पिता ने भी दिया बेटी सुम्बुल का साथ