Bigg Boss 16: बिग बॉस 16' के अपकमिंग एपिसोड में, कंटेस्टेंट निमृत कौर अहलूवालिया (Nimrit Kaur Ahluwalia)को रिएलिटी शो में कमजोर कंटेस्टेंट कहे जाने के बाद फूट फूटकर रोते हुए देखा जाएगा, वहीं पिछले एपिसोड में नॉमिनेशन टास्क के बीच सुम्बुल तौकीर, निमृत कौर अहलूवालिया, एमसी स्टेन, टीना दत्ता नॉमिनेट हुई हैं.


एक्टिविटी एरिया से बाहर आने के बाद, जहां टास्क हुआ था, प्रियंका और अर्चना ने माना कि आखिरकार वो निमृत को नॉमिनेट कर सकते हैं क्योंकि वह पिछले कई हफ्तों से नॉमिनेशन प्रक्रिया से बच रही थीं, जिसके वजह से निमृत नॉमिनेट हुईं.  प्रियंका और अर्चना ने निमृत को कमजोर भी कहा.


प्रोमो वीडियों में निमृत दिखीं इमोशनल
वहीं अपकमिंग  एपिसोड के दो प्रोमो वीडियो को चैनल कलर्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया. एक प्रोमो में निमृत को शिव ठाकरे, अब्दु रोजिक, मैक स्टेन और साजिद खान के सामने काफी इमोशनल रूप से टूटते हुए देखा जा सकता है.


निमृत, साजिद खान (Sajid Khan) से उनके पास नहीं होने पर और सबसे ज्यादा जरूरत पड़ने पर उनका साथ नहीं देने की शिकायत भी करती नजर आती हैं. वीडियो में, रोते हुए निमृत कहती हैं, "मैं एक कमजोर कंटेस्टेंट कहलाने से थक गई हूं, जबकि मैं नहीं हूं, मैं चिढ़ गई हूं."






साजिद ने निमृत को कहा डिप्रेशन की मूरत 
निमृत कहती हैं, "सर, मैं उदास महसूस कर रही हूं, और घर में मैं शिव और आप के करीब हूं और अगर मैं आप लोगों के साथ अपनी प्रोब्लम शेयर नहीं कर सकती हूं तो क्या बात हुई फिर. घर में बहुत सारे लोग आते हैं और 50 अलग-अलग चीजों पर अलग-अलग तरह के बात करते हैं, लेकिन मैंने उन लोगों को बिन कुछ कहे जाने दिया."

जिसके बाद निमृत आगे कहते नजर आ रही  हैं, "मुझे आपसे एक शिकायत है कि आपके पास मेरे लिए ज्यादा समय नहीं है.आज मैं शायद पहली बार आपको हक से बोल रही हूं, जब मुझे जरूरत थी आप कहां थे."


ये भी पढ़े:Year Ender 2022: Prabhas के लिए बेहद बुरा रहा ये साल, 2023 में इन फिल्मों के साथ पर्दे पर छाने के लिए हैं तैयार